
Elon Musk के X प्लेटफॉर्म पर बड़ा अपडेट, अब फ्री में कर सकेंगे कॉल, सब्क्रिप्शन की जरूरत नहीं
AajTak
Elon Musk के X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर एक बड़े रोलआउट की जानकारी मिली है. प्लेटफॉर्म ने ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर को सभी के लिए जारी कर दिया है. इससे पहले यह सिर्फ Blue Subscriber तक सीमित थी. यह फीचर्स Android और IOS दोनों प्लेटफॉर्म पर काम करता है. यूजर्स X App की मदद से ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकेंगे. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Elon Musk के X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) को लेकर एक बड़ा ऐलान हुआ है, जिसके बाद सभी यूजर्स मुफ्त में Audio और Video Call फीचर्स का इस्तेमाल कर पाएंगे. दरअसल, अब ये फीचर सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया है. इससे पहले यह सिर्फ Blue Tick यूजर्स तक सीमित था. इसके लिए Blue subscription लेना पड़ता था और उसके लिए मंथली चार्ज देना पड़ता था.
X प्लेटफॉर्म इंजीनियर Enrique Barragan ने इसका ऐलान किया. इस ऐलान के बाद यूजर्स X Apps से ही कॉलिंग आदि कर सकेंगे. इससे पहले ये फीचर्स सिर्फ पेमेंट सब्सक्राइबर के लिए ही था, लेकिन अब इस सुविधा का आनंद सभी X यूजर्स उठा सकेंगे.
X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) इंजीनियर ने लिखा, हम नॉन प्रीमियम यूजर्स के लिए इसका रोलआउट शुरू करने जा रहे हैं. इसे ट्राई करें. अब इसकी मदद से यूजर्स किसी को भी कॉल्स आदि कर सकेंगे. अगर आपके पास यह यह फीचर अभी तक नहीं पहुंचा है, तो अपना ऐप अपडेट कर लें, उसके बाद भी ये फीचर नहीं मिला, तो अभी थोड़ा इंतजार करें.
यह भी पढ़ें: बड़ा खुलासा! Elon Musk ने पराग अग्रवाल को Twitter से क्यों निकाला? सामने आई वजह
Elon Musk के X प्लेटफॉर्म पर बीते साल ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर्स की शुरुआत की थी. पहले स्टेज में इसे IOS यूजर्स के लिए शुरू किया था. शुरुआत में इस फीचर्स को प्रीमियम सब्सक्राइबर के लिए सीमित रखा था. इसके बाद इस साल की शुरुआत में Android यूजर्स के लिए भी इस फीचर्स को जारी कर दिया, लेकिन अभी तक यह सिर्फ प्रीमियम सब्सक्राइबर तक सीमित था.
यह भी पढ़ें: Gmail की मुश्किलें बढ़ाने आ रहा Xmail, क्या अब Google को टक्कर देंगे Elon Musk?

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












