
DRDO ने किया आकाश के नेक्स्ट जेनरेशन मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण, देखें
AajTak
भारत ने मंगलवार को आकाश नेक्स्ट जेनरेशन मिसाइल सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण कर अपनी स्वदेशी एयर डिफेंस क्षमताओं को और मजबूत किया है. यह मिसाइल सिस्टम हवाई लक्ष्यों को प्रभावी ढंग से इंटरसेप्ट करने में सक्षम है. रक्षा जानकार कर्नल सजीव मलिक ने इस मिसाइल की मारक क्षमता और तकनीकी खूबियों के बारे में जानकारी दी. यह उपलब्धि भारत के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है.

गुलमर्ग की कंगडोरी पीक जो 10500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, इस समय बेहद कड़ाके की ठंड और बर्फीले तूफानों की चपेट में है. तापमान माइनस 8 डिग्री तक पहुंच गया है. बावजूद इसके, क्रिसमस और नए साल के मौके पर सैलानी यहां पहुंचे हैं और वे दुनिया की मशहूर गोंडोला राइड का आनंद लेते हुए इस विंटर वंडरलैंड का नज़ारा देख रहे हैं. चारों तरफ बर्फ से ढकी चोटियां, साथ ही अफरवाट और कंगडोरी के खूबसूरत नजारे लोगों को टॉप ऑफ द वर्ल्ड का एहसास करा रहे हैं.

उदयपुर में कॉर्पोरेट जगत को शर्मसार करने वाली एक वारदात सामने आई है. एक प्राइवेट IT कंपनी की महिला मैनेजर ने अपनी ही कंपनी के CEO और महिला एग्जीक्यूटिव हेड के पति पर गैंगरेप का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता को बर्थडे पार्टी के बाद घर छोड़ने के बहाने कार में ले जाया गया और नशीला पदार्थ पिलाकर वारदात को अंजाम दिया गया.

बीएमसी चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने 20 साल बाद अपनी राजनैतिक दूरी खत्म करते हुए गठबंधन का ऐलान किया है. दोनों नेताओं ने महाराष्ट्र की मराठी अस्मिता को मजबूत करने और मुंबई के विकास के लिए एक साथ आने पर जोर दिया. उद्धव ने कहा कि उनकी सोच एक है और बंटने से समाज बिखर जाएगा. राज ठाकरे ने भी मराठी मेयर के समर्थन की बात कही. दूसरी ओर, सीएम फडणवीस और शिवसेना अध्यक्ष एकनाथ शिंदे ने इसे डर की वजह से मजबूरन गठबंधन बताया.

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर भाजपा पूरे देश में कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे. लेकिन उससे पहले दिल्ली में 'सदैव अटल' पर पहुंचकर पीएम मोदी समेत राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और दिग्गज नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.









