
DNA: दुनिया ने बिना Facebook-WhatsApp के कैसे बिताए 6 घंटे?
Zee News
भारतीय समय के अनुसार सोमवार रात 9 बजकर 11 मिनट पर व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक का सर्वर वैश्विक स्तर पर कई यूजर्स के लिए अचानक डाउन हो गया। अवांछित घटना की रिपोर्ट करने के लिए कई लोगों ने ट्विटर का सहारा लिया। एक बार फिर, ऐसी गड़बड़ी ने दुनिया को अपने पैरों पर ला दिया और हमें एहसास कराया है कि हम प्रौद्योगिकी पर कितना निर्भर हैं।
More Related News

F-15 Eagle fighter jet: आवाज की रफ्तार से भी तेज और मौत की तरह सटीक, यह एक ऐसे लड़ाकू विमान की कहानी है जिसने आज तक हार का स्वाद नहीं चखा. जब यह आसमान में निकलता है, तो दुश्मन के रडार कांपने लगते हैं और उसके पायलटों के पास केवल भागने का रास्ता बचता है. साल 2025 तक के इतिहास में इस विमान ने 100 से ज्यादा हवाई मुकाबले किए हैं और हर बार यह विजेता बनकर ही लौटा है.

