CUET 2022 on 15 july: एग्जाम से पहले नर्वस हैं छात्र, ये है मनोचिकित्सक की राय
AajTak
CUET 2022: छात्रों को अब इस बात का दबाव है कि CUET की परीक्षा भी सिर पर है. ऐसे में उनको अब पढ़ाई के लिए और समय निकालना पड़ रहा है.
CUET Exam starts 15 July: देशभर में Common University entrance test (CUET) 15 जुलाई से शुरू हो रहे हैं. कोरोना काल में अधिकतर क्लासेज या तो हुई नहीं या फिर ऑनलाइन आयोजित की गई. अब सीयूईटी एग्जाम सामने हैं तो ऐसे में छात्र खुद को नर्वस और परेशान महसूस कर रहे हैं. यूनिवर्सिटी में दाखिले का इंतजार कर रहे छात्र खुद पर दोहरा दबाव महसूस कर रहे हैं.
भोपाल के अमित और हिमांग जो पहले से ही NEET और IIT की तैयारी की वजह से लगातार पढ़ाई में डटे हुए हैं, उनको अब इस बात का दबाव है कि CUET की परीक्षा भी सिर पर है. ऐसे में उनको अब पढ़ाई के लिए और समय निकालना पड़ रहा है.
समस्या यह भी है कि परीक्षा का टाइमटेबल कुछ ऐसा है कि हिमांग की परीक्षा पहले है जबकि उसके दोस्तों की परीक्षा बाद में है जिससे हिमांग को तैयारी के लिए उचित समय नहीं मिल सका. हिमांग की मानें तो तैयारी के लिए थोड़ा समय देना चाहिए था.
भोपाल के मनोचिकित्सक डॉक्टर सत्यकान्त त्रिवेदी ने aajtak.in से बातचीत में कहा कि 12वीं के बाद छात्रों के ऊपर पहले से ही अच्छे कॉलेज और यूनिवर्सिटी के लिए बहुत दबाव रहता है. अब CUET की वजह से उनके पास ऐसे अभिभावक और छात्र आ रहे हैं जो बच्चों में चिड़चिड़ापन बढ़ जाने और स्लीपिंग डिसऑर्डर की समस्या बता रहे हैं.
डॉ सत्यकांत कहते हैं कि 2वीं पास करने वाले छात्र की उम्र ज्यादा से ज्यादा 17-18 साल होती है लेकिन जिस तरह से उनके ऊपर भविष्य को लेकर इन परीक्षाओं का दबाव है वह चिंताजनक है. सरकार को चाहिए कि वह इस दिशा में कुछ विचार करे. छात्रों पर बहुत सारी परीक्षाओं का बोझ एकसाथ होने से उनमें स्ट्रेस बढ़ रहा है. 12वीं के बाद करियर की दिशा में बढ़ने के दबाव से जूझ रहे छात्र तमाम परीक्षाओं की तैयारी पर एक साथ फोकस नहीं कर पा रहे हैं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.











