CUET 2022: सर्वर में थोड़ी दिक्कत आई, बाकी सब ठीक था, जानिए- क्या है छात्रों की प्रतिक्रिया
AajTak
CUET Exam 2022: लखनऊ के इस केंद्र में प्रयागराज, गोरखपुर, हरदोई, सीतापुर जैसे शहरों से भी छात्र आए थे. परीक्षा के बाद बाहर आए छात्रों का कहना है कि पेपर अच्छा आया था. इस बात को लेकर शुरू में ज़रूरी चिंता थी कि कैसा पेपर आएगा लेकिन जो मॉक पेपर दिए गए थे वैसा ही रहा.
CUET Exam 2022: उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में भी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया गया. सुबह की पाली में शुरू हुई परीक्षा के दौरान परीक्षा दे रहे छात्रों के अभिभावक बाहर इंतजार कर कर रहे थे. लखनऊ के परीक्षा केंद्र में दूर दूर से लोग पहुंचे. अभिभावकों का कहना है कि एडमिट कार्ड आने के बाद कम समय तैयारी के लिए मिला.
वहीं ये बात भी कही जा रही है कि अगर किसी ने दो अलग स्ट्रीम के लिए फॉर्म भरा है तो एक परीक्षा एक जिले में और दूसरी परीक्षा दूसरे जिले में है. एग्जाम सेंटर के बाहर छात्रों के पेरेंट्स से आजतक ने बात की.
पहले दिन यानी 15 जुलाई को CUET 2022 की पहली सिटिंग का पेपर होने के बाद लखनऊ के कृष्णानगर में पवन ऑनलाइन सॉल्यूशंस में करीब 250 छात्रों ने परीक्षा दी. लखनऊ के इस केंद्र में प्रयागराज, गोरखपुर, हरदोई, सीतापुर जैसे शहरों से भी छात्र आए थे. परीक्षा के बाद बाहर आए छात्रों का कहना है कि पेपर अच्छा आया था. इस बात को लेकर शुरू में ज़रूरी चिंता थी कि कैसा पेपर आएगा लेकिन जो मॉक पेपर दिए गए थे वैसा ही रहा.
लखनऊ की छात्रा रुकैया का कहना है कि हालांकि सर्वर में कुछ शुरुआत में दिक्कत थी पर बाद में सब सही रहा. छात्रों का ये भी कहना था कि अगर एडमिट कार्ड थोड़ा पहले आता तो और बेहतर होता क्योंकि एडमिट कार्ड आने के बाद ही पता चला कि कहां सेंटर है.
लखनऊ की छात्रा ऐश्वर्या का कहना है कि पेपर बहुत अच्छा था. ऐश्वर्या के साथ आई उनकी मां उर्वशी का कहना था कि जो सवाल बच्चों के मन में थे, वो पहला पेपर होने के बाद खत्म हो गए. हां, ये जरूर है कि थोड़ा पहले एडमिट कार्ड आता तो अच्छा होता.

Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है

Mauni Amavasya 2026 Date: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर पवित्र नदी या जलकुंड में स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर दान-स्नान करने से इंसान के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.











