
Covid-19 Update: सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूलों में मास्क हुआ अनिवार्य, इस राज्य ने लिया फैसला
AajTak
मास्क अनिवार्यता के निर्देश के साथ ही स्कूलों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है. इस संबंध में सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूलों के प्राचार्यों को आदेश दे दिए गए हैं. आदेश में कहा गया है कि बिना मास्क के किसी को भी स्कूल कैंपस में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए, उत्तराखंड सरकार ने सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में मास्क अनिवार्य कर दिया है. उत्तराखंड के शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि स्कूल में हर कर्मचारी, शिक्षक और बच्चे को मास्क पहनना होगा. देश में COVID-19 की स्थिति बिगड़ने लगी है और कई इलाकों में कोरोनावायरस के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. ऐसे में सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के छात्रों, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को मास्क पहनकर आना होगा और सैनिटाइज़र-थर्मल स्क्रीनिंग का उपयोग करना होगा."
उन्होंने आगे कहा कि स्कूलों को यह भी निर्देश दिया गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का यथासंभव पालन किया जाए और स्कूलों में बड़े पैमाने पर कोरोना के संबंध में जागरुकता अभियान चलाए जाएं ताकि वायरस के आने वाले खतरे को पहले ही टाला जा सके. आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि बिना मास्क के किसी को भी स्कूल कैंपस में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
एजेंसी के अनुसार, मास्क अनिवार्यता के निर्देश के साथ ही स्कूलों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है. इस संबंध में सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूलों के प्राचार्यों को आदेश दे दिए गए हैं. उत्तराखंड के प्रभारी सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने पिछले सप्ताह Covid-19 की स्थिति की वर्चुअल समीक्षा की. उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को भारत सरकार द्वारा जून 2022 में जारी कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए हैं.

Gupt Navratri 2026: माघ गुप्त नवरात्र की आज से शुरुआत हो चुकी है, जो 28 जनवरी तक चलेंगे. गुप्त नवरात्र के दौरान मां दुर्गा के गुप्त तरीके से उपासना की जाती है. इस नवरात्र में मां दुर्गा की 10 महाविद्याओं जैसे मां काली, तारा देवी, त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी माता, छिन्नमस्ता, त्रिपुर भैरवी, मां धूम्रवती माता, बगलामुखी, मातंगी और कमला देवी की पूजा की जाती है.

चीन में पढ़ाई कर रहे ली नाम के एक छात्र ने अपने खाली समय का सही इस्तेमाल करते हुए वयस्कों और बच्चों को साइकिल चलाना सिखाना शुरू किया. लोगों की जरूरत को समझकर उसने ट्रेनिंग पैकेज बनाया और सोशल मीडिया के जरिए प्रचार किया. सिर्फ दो साल में उसने करीब 700 लोगों को साइकिल चलाना सिखाया और 35 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली.

Aaj 19 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 19 जनवरी 2026, दिन- सोमवार , माघ मास, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा तिथि , उत्तराषाढ़ा नक्षत्र सुबह 11.52 बजे तक फिर श्रवण नक्षत्र, चंद्रमा- मकर में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.11 बजे से दोपहर 12.53 बजे तक, राहुकाल- सुबह 08.34 बजे से सुबह 09.53 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.

ईरान वर्तमान में एक इस्लामिक रिपब्लिक है. वहां इस्लाम धर्म के कायदे-कानून के मुताबिक देश चलता है. इसके तहत समाज में कई तरह के परहेज भी हैं और इनके अनुपालन को लेकर वहां मॉरल पुलिसिंग की भी तगड़ी व्यवस्था है. इन दिनों वहां क्या हो रहा है किसी से कुछ छिपा नहीं है. लोग ऐसी शासन व्यवस्था के विरोध में सड़कों पर हैं. ऐसा ही कुछ हाल अफगानिस्तान के तालिबान शासन में भी है. लेकिन, इन दोनों देशों में 60 और 70 के दशक में ऐसे हालात नहीं थे.









