
COVID-19 इफेक्ट: Amazon ने भारत में पोस्टपोन किया Prime Day सेल
AajTak
Amazon की एनुअल Prime Day सेल इवेंट को भारत में पोस्टपोन कर दिया गया है. ये जानकारी कंपनी ने शुक्रवार को दी है. कंपनी ने कहा कि भारत में कोरोना की भयावह दूसरी लहर को ध्यान रखते हुए सेल को रोका जा रहा है.
Amazon की एनुअल Prime Day सेल इवेंट को भारत में पोस्टपोन कर दिया गया है. ये जानकारी कंपनी ने शुक्रवार को दी है. कंपनी ने कहा कि भारत में कोरोना की भयावह दूसरी लहर को ध्यान रखते हुए सेल को रोका जा रहा है. ऐमेजॉन द्वारा भारत में प्राइम डे सेल को पॉज किए जाने की रिपोर्ट सबसे पहले CNBC ने शुक्रवार को दी थी. पब्लिकेशन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ऐमेजॉन ने भारत में कोरोना से बिगड़े हालातों के चलते एनुअल प्राइम डे सेल को पोस्टपोन कर दिया है. कंपनी ने पब्लिकेशन को कंफर्म किया है कि इस दो दिवसीय डिस्काउंट इवेंट को पॉज किया जा रहा है. भारत में कोरोना से हालात दिन ब दिन बिगड़ते जा रहे हैं. पिछले तीन दिनों से भारत में रोज 4 लाख से भी ज्यादा केसेस मिल रहे हैं और अब मरनों वालो की संख्या में इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटे में भारत में एक दिन में रिकॉर्ड 4,187 कोरोना मरीजों की जान गई है.More Related News

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












