
CM योगी की शासन शैली क्या सबसे अलग है? देखें खबरदार
AajTak
वक्त है हर खबर से आपको खबरदार करने का। देश तेजी से नक्सल मुक्त भारत की तरफ कदम बढ़ा रहा है. 31 मार्च की डेडलाइन गृहमंत्री ने दे रखी है. सुरक्षाबल मुस्तैदी से जल, जंगल, जमीन की देश के भीतर रक्षा करने मे जुटे हैं. आज एक राज्य से बहुत अच्छी खबर आई है. साथ ही क्रिसमस के दिन जिसे बड़ा दिन भी कहा जाता है. देश की सुरक्षा से जुड़ी तीन बड़ी खबरें आपको गर्व से भर देंगी. देखें खबरदार.

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया. यहां उन्होंने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्तियों का अनावरण करके पुष्पांजलि अर्पित की. इसके अलावा भारत माता की मूर्ति को भी नमन किया. इस दौरान पीएम मोदी के साथ राजनाथ सिंह,योगी आदित्यनाथ और यूपी बीजेपी के कई नेता मौजूद थे. प्रधानमंत्री ने एक ओर बीजेपी के कामों और इन नेताओं की तारीफ की तो वहीं विपक्ष पर भी जमकर हमला किया.

भारत ने मंगलवार को आकाश नेक्स्ट जेनरेशन मिसाइल सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण कर अपनी स्वदेशी एयर डिफेंस क्षमताओं को और मजबूत किया है. यह मिसाइल सिस्टम हवाई लक्ष्यों को प्रभावी ढंग से इंटरसेप्ट करने में सक्षम है. रक्षा जानकार कर्नल सजीव मलिक ने इस मिसाइल की मारक क्षमता और तकनीकी खूबियों के बारे में जानकारी दी. यह उपलब्धि भारत के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्ण करने आए. इस मौके पर पीएम मोदी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए उनकी जयंती पर सम्मान दिया. यह स्थल राज्य में प्रेरणा और राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है. प्रधानमंत्री के इस दौरे से प्रदेश की जनता को भी गर्व महसूस हुआ. राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों को अटल जी की विचारधारा से जुड़ना और प्रेरणा लेना है.










