
Celeb Love Life: Kareena Kapoor और Saif Ali Khan की हैपी मैरिज के ये हैं सीक्रेट्स, आप भी ट्राई करके देखें
ABP News
Saif Ali Khan Kareena Kapoor: सैफ और करीना की शादीशुदा जिंदगी एक परफेक्टली हैपी मैरीड लाइफ का उदाहरण हैं. इन दोनों के रिश्ते में ना उम्र आड़े आई और ना ही दूसरी समस्याएं. ये हैं इनके सीक्रेट्स.
Celebs Love Life: 51 साल के सैफ अली खान (Saif Ali Khan) आज भी उम्र में 10 साल छोटी पत्नी करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ डैशिंग डूड की तरह नजर आते हैं. सैफ ने जिस तरह खुद को मेंटेन किया है, वो वाकई तारीफ के काबिल है. वहीं बात करें करीना कपूर की तो इन्होंने पहली शादी से हुए सैफ के दोनों बच्चों सारा (Sara Ali Khan) और इब्राहिम के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग बनाई है.
करीना अपने सौतेले बच्चों के साथ जिस तरह का लव-बॉन्ड शेयर करती हैं, इसने रिश्तों में प्यार बढ़ाने और परिवार को जोड़कर रखने की एक नई राह दिखाई है क्योंकि आमतौर पर यही देखने को मिलता है कि दूसरी शादी के बाद इंसान पहली पत्नी से हुए बच्चों पर ध्यान नहीं दे पाता. ऐसा संजय दत्त की बेटी त्रिशाला के केस में भी देखने को मिला था. जब त्रिशाला ने सोशली इस बात को स्वीकार किया था कि उनके रिश्ते अपने पिता के साथ बहुत अच्छे नहीं हैं.
