
Cameron Green: IPL ऑक्शन में करोड़ों में बिके प्लेयर ने मचाई तबाही, आधी टीम को किया OUT
AajTak
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट मैच में कैमरन ग्रीन ने कमाल किया है. पहली पारी में कैमरन ग्रीन ने 5 विकेट लिए और साउथ अफ्रीका को अकेले दम पर ही ढेर कर दिया. हाल ही में हुए आईपीएल ऑक्शन में कैमरन ग्रीन पर करोड़ों की बारिश हुई थी.
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मेलबर्न में जंग चल रही है. टेस्ट मैच के पहले ही दिन साउथ अफ्रीका ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया के सामने घुटने टेक दिए और सिर्फ 189 पर ऑलआउट हो गई. यहां युवा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने कमाल किया और अपने सिर्फ 10 ओवर में ही साउथ अफ्रीका की आधी टीम को आउट कर दिया.
ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने 10.4 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट लिए. वह शेन वॉर्न के बाद ऐसे पहले ऑस्ट्रेलियाई बॉलर बने हैं, जिन्होंने बॉक्सिंग डे के दिन किसी टेस्ट में पांच विकेट लिए हों. कैमरन ग्रीन का कमाल ही रहा कि साउथ अफ्रीका ने अपने आखिरी 5 विकेट सिर्फ 10 रन के अंतर में ही गंवा दिए.
कैमरन ग्रीन के विकेट- • टीबी ब्रूयन • के. विरेयन • मार्क येनसन • कगिसो रबाडा • लुंगी नगीदी
क्लिक करें: 15 मिनट में टूट जाता सैम कुरेन का रिकॉर्ड, कैमरन ग्रीन बनने वाले थे सबसे महंगे प्लेयर आईपीएल में कैमरन ग्रीन ने की तगड़ी कमाई बता दें कि 23 साल के कैमरन ग्रीन को इंडियन प्रीमियर लीग-2023 के ऑक्शन में बंपर पैसा मिला. वह इस सीजन के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, उन्हें मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा. कमाई के मामले में कैमरन ग्रीन से आगे सिर्फ सैम कुरेन रहे जिन्हें पंजाब किंग्स 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा, सैम कुरेन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बने हैं.
साउथ अफ्रीका की हालत हुई खराब बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी थी, टीम को शुरुआत में ही सफलताएं मिलीं. साउथ अफ्रीका की ओर से सिर्फ दो अर्धशतक मिडिल में आए, विकेटकीपर काइल विरेयन ने 52 और मार्को येनसन ने 59 रनों की पारी खेली. उनके अलावा साउथ अफ्रीका के अधिकतर बल्लेबाज फेल ही साबित हुए, 6 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. साउथ अफ्रीका की पूरी पारी 189 पर सिमट गई. दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया एक विकेट खोकर 45 रन बना चुकी थी.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












