
Cameron Green: हार्दिक पंड्या के लिए मुंबई ने खेला बड़ा दांव... 17.50 करोड़ के इस महंगे खिलाड़ी को बेचा
AajTak
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अब आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे. हार्दिक को मुंबई इंडियंस ने ट्रेंडिग विंडो के जरिए गुजरात टाइटन्स से खरीदा है. मुंबई के पास पंड्या को वापस लाने के लिए पर्स में पर्याप्त पैसे भी नहीं बचे थे, ऐसे में उसने कैमरन ग्रीन को ट्रेड किया.
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का गुजरात टाइटन्स (GT) के साथ सफर समाप्त हो चुका है. हार्दिक अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में फिर से मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलते नजर आएंगे. मुंबई ने ट्रेड विंडो के जरिए हार्दिक पंड्या को अपनी टीम में शामिल किया है. हार्दिक ने साल 2015 में मुंबई इंडियंस की ओर से अपना आईपीएल करियर शुरू किया था.
RCB के लिए खेलेगा ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
हार्दिक को अपने साथ करने के लिए मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटन्स को 15 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. यह आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा प्लेयर ट्रेड है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई की टीम के पास हार्दिक पंड्या को वापस लाने के लिए पर्स में पर्याप्त पैसे भी नहीं बचे थे. ऐसे में मुंबई इंडियंस ने कैमरन ग्रीन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों ट्रेड कर दिया.
𝗪𝗛𝗔𝗧. 𝗔. 𝗖𝗛𝗔𝗦𝗘!@mipaltan stay alive in #TATAIPL 2023 courtesy of an exceptional batting display and an 8-wicket win over #SRH 👏🏻👏🏻#MIvSRH pic.twitter.com/t1qXyVbkqG
मुंबई इंडियंस ने पिछली आईपीएल नीलामी के दौरान 17.50 करोड़ रुपये बोली लगाकर कैमरन ग्रीन को खरीदा था. अब मुंबई ने हार्दिक पंड्या को अपने साथ जोड़ने के लिए ग्रीन का साथ छोड़ दिया. ग्रीन को ट्रेड करने के चलते मुंबई के पर्स में 17.50 करोड़ रुपये आए, जिसने हार्दिक पंड्या की वापसी का रास्ता साफ कर दिया.
दिलचस्प बात यह है कि पिछले सीजन में कैमरन ग्रीन को खरीदने के लिए मुंबई ने पूरा जोर लगा दिया था और उसकी आरसीबी के साथ भी वॉर बिडिंग हुई थी. अब एक सीजन के बाद ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर से मुंबई का भरोसा टूट गया. ग्रीन ने आईपीएल 2023 में 16 मैच खेले, जिसमें 50.22 की औसत और 160.28 के स्ट्राइक रेट से 452 रन बनाए. ग्रीन ने आईपीएल 2023 में एक शतक और दो अर्धशतक जड़े थे.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.











