
Britain में बवाल: PM Boris Johnson की जान बचाने वाली Nurse Jenny McGee ने दिया इस्तीफा, सरकार से हैं नाराज
Zee News
नर्स जेनी मैक्गी ने कहा कि हमें वह सम्मान नहीं मिल रहा है, जिसके हम हकदार हैं. मैं सरकार के इस रवैये से परेशान आ चुकी हूं. इसलिए मैंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. पिछले साल जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना संक्रमित हुए थे, तो जेनी मैक्गी ने ही उनकी देखभाल की थी.
लंदन: ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) जब पिछले साल कोरोना (Coronavirus) संक्रमित हुए थे, तो उनकी जान बचाने में एक नर्स (Nurse) ने अहम भूमिका निभाई थी. प्रधानमंत्री ने खुद इसके लिए नर्स को धन्यवाद दिया था. अब उसी नर्स ने अपनी नौकरी और यूके की स्वास्थ्य सेवा से इस्तीफा दे दिया है. नर्स जेनी मैक्गी (Jenny McGee) का कहना है कि उन्होंने यह कदम फ्रंटलाइन कर्मचारियों के सम्मान और सरकार के विरोध में उठाया है. मैक्गी के इस्तीफे से ब्रिटेन में एक नया बवाल खड़ा हो गया है. बड़ी संख्या में लोग उनके समर्थन में आगे आए हैं. न्यूजीलैंड में जन्मी जेनी मैक्गी (Jenny McGee) ने बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) को कोरोना संक्रमित होने के बाद सेंट्रल लंदन के एक अस्पताल में उनकी देखरेख की थी. प्रधानमंत्री जॉनसन ने स्वस्थ होने के बाद जेनी मैक्गी और दूसरी नर्स का नाम लेते हुए कहा था कि केवल उनकी देखभाल के चलते मैं ठीक हो पाया हूं. हालांकि, अब जब नर्स उनकी सरकार के खिलाफ आवाज उठा रही हैं, तो वह खामोश हैं.More Related News

F-15 Eagle fighter jet: आवाज की रफ्तार से भी तेज और मौत की तरह सटीक, यह एक ऐसे लड़ाकू विमान की कहानी है जिसने आज तक हार का स्वाद नहीं चखा. जब यह आसमान में निकलता है, तो दुश्मन के रडार कांपने लगते हैं और उसके पायलटों के पास केवल भागने का रास्ता बचता है. साल 2025 तक के इतिहास में इस विमान ने 100 से ज्यादा हवाई मुकाबले किए हैं और हर बार यह विजेता बनकर ही लौटा है.

