
Bihar News: महिला ने चार हाथ-पैर वाले बच्चे को दिया जन्म, परिजन बोले- कलयुग में भगवान ने लिया अवतार
ABP News
सदर अस्पताल की चिकित्सक डॉ. शशिकिरण ने कहा कि इसे अद्भुत बालक नहीं, फिजिकली दिव्यांग कहेंगे. गर्भावस्था के दौरान किसी कारणवश ऐसे बड़े बालक का जन्म हुआ है. ये कोई चमत्कार नहीं है.
कटिहार: शहर के सदर अस्पताल में सोमवार को कुदरत का करिश्मा देखने को मिला. इस करिश्मा को देख लोग कलयुग में भगवान का अवतार मानने लगे है. कुदरत का यह करिश्मा अस्पताल के प्रसूति विभाग में देखा गया, जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने चार हाथ-पैर वाले बच्चे को जन्म दिया. थाना क्षेत्र के हफ़्लागंज गांव से आई महिला द्वारा अनोख बच्चे को जम्न देने की बात पूरे अस्पताल में आग की तरह फैल गई. ऐसे में प्रसूति वार्ड के बाहर लोगों की भीड़ लग गई. सभी कौतूहलवश बच्चे को देखने की कोशिश कर रहे थे. वहीं, उसकी फोटो ले रहे थे.
बच्चे के पिता हो गए हैरान
More Related News
