
Bigg Boss 15 written update: जय ने बिगाड़ा प्रतीक का गेम, विशाल से खफा तेजस्वी
AajTak
बिग बॉस 15 में कंटेस्टेंट्स के बीच जंगल छोड़ घर में जाकर सुविधा का इस्तेमाल करने की सनक ने उन्हें एग्रेसिव बना दिया है. जितने भी टास्क बिग बॉस में हो रहे हैं कोई भी फेयर नहीं हो पा रहा है. पिछला टास्क प्रतीक ने अनफेयर खेला था तो वहीं हालिया टास्क में जय ने बात बिगाड़ दी.
बिग बॉस 15 में कंटेस्टेंट्स के बीच जंगल छोड़ घर में जाकर सुविधा का इस्तेमाल करने की सनक ने उन्हें एग्रेसिव बना दिया है. जितने भी टास्क बिग बॉस में हो रहे हैं कोई भी फेयर नहीं हो पा रहा है. पिछला टास्क प्रतीक ने अनफेयर खेला था तो वहीं हालिया टास्क में जय ने बात बिगाड़ दी. आइये जानते हैं बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में क्या क्या हुआ.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












