
Bigg Boss: किसी ने चेहरे पर लगाई मिर्च, कोई गोबर से नहाया, जब बिग बॉस कंटेस्टेंट्स ने दिखाई डेयरिंग
AajTak
बिग बॉस के हर सीजन में कोई ना कोई टास्क ऐसा होता है जिसे देख कर दिमाग हिल सा जाता है. जैसे अगर पिछले कुछ सीजन के टास्क पर नजर डालें, तो टास्क जीतने के लिये लोगों ने बहुत कुछ किया. किसी ने चेहरे पर मिर्च लगाने का जोखिम उठाया, तो कोई घंटों गोबर से नहाता रहा.
एक अक्टूबर से टेलीविजन पर बिग बॉस के नये सीजन का आगाज होने वाला है. हर सीजन की तरह बिग बॉस 16 में भी दर्शक नये टास्क देखने को तैयार हैं. वहीं अगर अब तक के बिग बॉस के सारे सीजन पर नजर डालें, तो घर के अंदर कई तूफानी टास्क हुए हैं. शो जीतने के लिए किसी ने गोबर से नहाया, तो किसी चेहरे पर मिर्ची का पेस्ट लगाया. आइये बिग बॉस हाउस में हुए इन तीखे टास्क को एक बार फिर से याद करते हैं.
-गोबर से स्नान बिग बॉस 7 में एक टास्क हुआ था, जिसमें कंटेस्टेंट को गोबर से नहाना था. सीजन 7 में हुए इस टास्क की विनर रतन राजपूत बनी थीं. रतन ने गोबर से भरे बाथटब में लेटने की हिम्मत दिखाई और टास्क जीत गईं.
-कुत्ते के कटोरे में पिया पानी जिस चीज को सोचकर भी मन घबरा जाए, उसे भला कोई कैसे कर सकता है. बिग बॉस 7 में कुशाल टंडन ने ये टास्क एक्सेप्ट किया और कर दिखाया. इस टास्क में कुशाल को गोल्डन रिट्रीवर हेवन के बाउल से पानी पीना था. कुशाल ने आंख बंद करके ये काम किया, लेकिन बाद में उन्हें उल्टी हो गई थी.
-चेहरे पर लगाई मिर्ची बिग बॉस 8 के विनर गौतम गुलाटी थे. शो जीतने के लिये गौतम ने हर टास्क को शिद्दत और पूरे दिल से किया था. ऐसे ही एक टास्क में चेहरे पर मिर्च का पेस्ट लगाया जाना था. गौतम ने बड़े आराम से चेहरे पर मिर्च लगवाई और टास्क जीत डाला.
-टीवी पर काटे बाल किसी भी इंसान के लिये उसके बाल काफी मायने रखते हैं. खासकर एक्टर्स के लिये. पर बिग बॉस 7 में एक टास्क हुआ, जिसमें अपूर्व अग्निहोत्री को अपने बाल कुर्बान करने थे. अपूर्व ने ये टास्क किया, लेकिन अफसोस बाल कुर्बान करने के बावजूद वो शो नहीं जीत सके.
-पैंट में की पेशाब बिग बॉस हाउस में आये कुछ कंटेस्टेंट्स काफी जिद्दी स्वभाव के होते हैं. वो किसी भी कीमत पर टास्क जीतना चाहते हैं. बिग बॉस 11 में पुनीश शर्मा का भी कुछ ऐसा ही हाल था. पुनीश बिग बॉस 11 में नजर आये थे. बाइक टास्क में उन्हें कैप्टन बनने का मौका मिला. वो इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहते थे. इसलिये लगातार साइकिल पर बैठे रहे और पैंट में ही पेशाब कर दी थी.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











