
Big Boss OTT: नेहा के एलिमिनेशन से निराश हुए पति समीर, प्रतीक संग बॉन्डिंंग पर तोड़ी चुप्पी
AajTak
Big Boss OTT से नेहा भसीन एलिमिनेट हो चुकी हैं. नेहा के पति समीर उद्दीन ने आजतक से खास बातचीत कर नेहा के एविक्शन पर रिएक्ट किया है. समीर साथ ही प्रतीक सेहजपाल और नेहा की बॉन्डिंग पर दिल खोलकर अपनी राय देते हैं.
बिग बॉस हाउस से बीती रात नेहा भसीन एविक्ट हो चुकी हैं. नेहा के अचानक से हुए एविक्शन ने उनके फैंस को शॉक्ड कर दिया है. फैंस ही नहीं कई सिलेब्रिटीज, जो नेहा को सपोर्ट कर रहे थे, वे भी इस एलिमिनेशन से खुश नहीं हैं.

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












