
Best of Govinda: गोविंदा के ये सुपरहिट सीन देखकर होता है यकीन, वो कल भी थे आज भी हैं और हमेशा रहेंगे बॉलीवुड के Hero No. 1
ABP News
राजा बाबू, हीरो नंबर 1, दूल्हे राजा, बड़े मियां छोटे मियां, हसीना मान जाएगी, हद कर दी आपने...ऐसी ना जाने कितनी फिल्में हैं जिनमें गोविंदा (Govinda) ने लोगों को भर भर कर हंसाया
Comedy Scenes of Govinda: 80 और 90 के दशक के सुपरस्टार्स की बात हो तो गोविंदा (Govinda) का नाम शायद टॉप 5 में शामिल होगा. क्योंकि उन्होंने हर बार खुद को साबित किया. फिल्म चाहे किसी भी जोनर की क्यों ना रही हो अगर उसमें गोविंदा हैं तो फिल्म को हिट मान लिया जाता था. खासतौर से 90 का दशक गोविंदा के नाम रहा. और उन्होंने दर्शकों और फैंस को कभी निराश भी नहीं होने दिया. यूं तो एक्शन, रोमांस, थ्रिलर हर तक की फिल्मों में गोविंदा (Govinda) परफेक्ट दिखते थे लेकिन जब बात हो कॉमेडी की तो फिर उनका हाथ पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था. उस समय कई और स्टार्स थे जो अपनी इमेज बदलने के लिए कॉमेडी जोनर की फिल्म करना चाहते थे लेकिन हर फिल्ममेकर की पहली पसंद थे गोविंदा.
गोविंदा के सुपरहिट कॉमेडी सीन (Govinda Superhit Comedy Scene)अगर अभिनेता गोविंदा (Govinda) की बात हो तो फिर कॉमेडी अपने आप हो जाती है. राजा बाबू, हीरा नंबर 1, दूल्हे राजा, बड़े मियां छोटे मियां, हसीना मान जाएगी, हद कर दी आपने...ऐसी ना जाने कितनी फिल्में हैं जिनमें गोविंदा ने लोगों को भर भर कर हंसाया और हंसते हंसते लोगों की आंखों से आंसू आ गए. आज भी उनके ना जाने कितने सुपरहिट डायलॉग हैं जो लोगों की जुबां पर कायम हैं. चलिए दिखाते हैं आपको गोविंदा के बेस्ट कॉमेडी सीन्स.
