
BB: हिना खान ने घरवालों को दिया दर्द, निशांत भट्ट-करण कुंद्रा ने किया रोमांटिक डांस
AajTak
ईशान सहगल और माइशा अय्यर ने रोमांटिक डांस किया. इसके बाद आई बारी निशांत भट्ट और करण कुंद्रा की. करण और निशांत ने भी रोमांटिक डांस किया. करण और निशांत ने अपने फनी मूव्स से घरवालों को काफी एंटरटेन किया.
बिग बॉस के अपकमिंग वीकेंड का वार में टीवी एक्ट्रेस हिना खान गेस्ट बनकर आएंगी. शो में आकर हिना खान एंटरटेनमेंट का लेवल बढ़ाएंगी. हिना खान के एंटरटेनमेंट का जादू पूरे घर पर चढ़ेगा. हिना खान ने घरवालों को एंटरटेनमेंट के साथ पेन भी दिया.

बिग बॉस मराठी सीजन 6 का शानदार आगाज हो चुका है. शो के होस्ट रितेश देशमुख हैं. शो में टेलीविजन, सिनेमा के कई बड़े-बड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया है. हैरानी तब हुई जब इस सीजन शो में एक दिहाड़ी मजदूर की एंट्री हुई. चौंक गए ना? यही सोच रहे हैं ना कि दिहाड़ी मजदूर और बिग बॉस, कैसे? तो इतना समझ लीजिए, जहां चाह होती है, वहां राह खुद ब खुद निकल आती है.












