
Batter Not Out after Bold Rules: मिडिल स्टम्प उड़ा, लेकिन बल्लेबाज को नहीं दिया आउट... अंपायर हो गया ट्रोल
AajTak
इस बार एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी क्रिकेट फैन्स को हैरान कर दिया है. दरअसल, इस बार एक मैच में बॉल ने मिडिल स्टम्प उखाड़ दिया, लेकिन फिर भी बल्लेबाज को आउट नहीं दिया गया. यह मामला मेलबर्न क्रिकेट क्लब के तहत खेले गए एक मुकाबले के दौरान देखने को मिला है.
Batter Not Out after Bold Rules: क्रिकेट मुकाबले में कभी भी कुछ भी चौंकाने वाला हो सकता है. कई बार अजीब तरह के कैच देखने को मिलते हैं, तो कभी फैन्स को चौंकाने वाली दमदार फील्डिंग भी रोमांचित कर देती है. मगर कई बार क्रिकेट में ऐसा भी देखने को मिला है, जब बॉल स्टम्प पर लगकर चली जाती है, मगर बल्लेबाज को आउट नहीं दिया जाता है.
यह ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बॉल स्टम्प को तो छू लेती है, लेकिन गिल्लियां नहीं करती हैं. मगर इस बार एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी क्रिकेट फैन्स को हैरान कर दिया है. दरअसल, इस बार एक मैच में बॉल ने मिडिल स्टम्प उखाड़ दिया, लेकिन फिर भी बल्लेबाज को आउट नहीं दिया गया.
क्रिकेट फैन्स ने अंपायर के फैसले पर दी अपनी राय
यह मामला मेलबर्न क्रिकेट क्लब के तहत खेले गए एक मुकाबले के दौरान देखने को मिला है. मैच में बल्लेबाज को मिडिल स्टम्प उखड़ने के बावजूद भी अंपायर ने उसे नॉटआउट दिया. सोशल मीडिया पर इसके कुछ फोटोज वायरल हुए.
इसके बाद फैन्स ने अंपायर को ट्रोल कर दिया. इस मामले में पर हर फैन अब अपनी अपनी राय दे रहा है. बता दें कि अंपायर ने बल्लेबाज को इसलिए आउट नहीं दिया क्योंकि यहां मिडिल स्टम्प उखड़ने के बावजूद बेल्स नहीं गिरी थीं. इस कारण अंपायर ने मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के नियमों के मुताबिक, बल्लेबाज को नॉटआउट करार दिया.
कई लोगों का ये मानना है कि अंपायर ने सही फैसला लिया, क्योंकि न तो स्टम्प्स पूरी तरह उखड़े हैं और न ही बेल्स गिरी हैं. जबकि दूसरी तरफ कईयों ने अंपायर को भी कोसा और कहा कि इस तरह कोई भी बेल्स को इतना टाइट नहीं रखता है.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.











