
Babar Azam: दानिश कनेरिया ने बाबर आजम को बताया 'जिद्दी', विराट कोहली से सीखने की दी नसीहत
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. बाबर आजम 7 मैचों 18 से भी कम की औसत से महज 124 रन बना पाए थे. अब पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने बाबर आजम की आलोचना की है. कनेरिया ने कहा है कि बाबर को कोहली से सीख लेनी चाहिए.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी जहां उसे इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान टीम भले ही रनर अप रही हो लेकिन उसके कप्तान बाबर आजम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में काफी खराब रहा. सेमीफानल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाए गए अर्धशतक को निकाल दें तो बाकी मुकाबलों में बाबर बल्ले से फ्लॉप रहे.
अब पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने बाबर आजम की आलोचना की है. कनेरिया ने कहा कि बाबर आजम को जिद छोड़ देनी चाहिए और अपने ओपनिंग स्लॉट को त्यागकर पाकिस्तान क्रिकेट के कल्याण के बारे में सोचना चाहिए. कनेरिया ने निस्वार्थ होने के लिए पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की भी प्रशंसा की और उनसे बाबर को सीखने की नसीहत दी.
बाबर मिडिल ऑर्डर में नहीं खेलना चाहते: कनेरिया
दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'बाबर आजम अपने ओपनिंग स्पॉट को नहीं छोड़ने पर अड़े हुए हैं. ऐसा तब भी हुआ था जब वे कराची किंग्स के साथ थे. वह इस बात पर अड़े हुए हैं क्योंकि वह मध्य क्रम में बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं. इस जिद के कारण पारी की धीमी शुरुआत होती है जिससे पाकिस्तानी क्रिकेट को नुकसान हो रहा है.'
दानिश कनेरिया कहते हैं, 'जब निस्वार्थ होने की बात आती है तो विराट कोहली जैसा कोई नहीं है. विराट कोहली की कप्तानी में टीम विश्व कप हार गई और इसके बाद उन्हें निशाना बनाया गया. टीम में उनकी जगह को लेकर कई लोगों ने सवाल उठाए थे. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. उन्होंने नए कप्तान को अपना पूरा समर्थन दिया और उस नंबर पर खेले जहां उनसे खेलने को कहा गया.'
कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में बनाए सर्वाधिक रन

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.












