Auto News: E-Scooter और E-Bike में से क्या बेहतर? जानें दोनों में फर्क
AajTak
E-Bike या E-Scooter में से क्या चुनें? अक्सर लोग इनमें कंफ्यूज हो जाते हैं. आज कल लोगों का रूझान धीरे-धीरे electric scooter और कारों की ओर बढ़ रहा है. सरकारी आंकड़ों के हिसाब से 2-wheeler segment में तो अब हर हफ्ते 5000 गाड़ियों की बिक्री हो रही. लेकिन इस बीच अक्सर एक शब्द सामने आता है ‘E-Bike’, हम में से कई लोग इसे electric motorcycle समझ लेते हैं. तो आइए जानते हैं कि आखिर E-Bike होती क्या है, अगर इन्हें खरीदने का plan है तो E-Bike और E-Scooter में से किसका चुनाव करें. देखें ये वीडियो.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












