
'Auto से छू लो तुम...', मुंबई पुलिस ने सिखाए सड़क के नियम, तो दो कदम आगे निकले सोशल मीडिया यूजर्स
AajTak
मुंबई पुलिस ने रोड सेफ्टी को लेकर सोशल मीडिया पर एक शानदार पोस्ट किया. इसमें कई अलग-अलग कार ब्रांड्स के नाम के साथ मैसेज देने की कोशिश की गई है. सोशल मीडिया यूजर्स को मुंबई पुलिस का ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है. तो वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी मुंबई पुलिस की ताल में ताल मिलाते हुए नजर आए...
सोशल मीडिया का दौर है. ऐसे में हर कोई मीम और सटायर में बात करना सीख गया है. इस कड़ी में मुंबई पुलिस भी पीछे नहीं है. हाल में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए मुंबई पुलिस ने एक मजेदार पोस्ट किया. इसमें कई गाड़ियों का नाम लेते हुए लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में बताया गया है. इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर किए गए पोस्ट की अलग अलग स्लाइड में अलग- अलग गाड़ियों को ब्रांड नेम और लोगो के साथ मैसेज है.
पोस्ट की अलग-अलग स्लाड्स इस तरह है- गलत कार पार्किंग को TATA कहो, Mahindra सड़क पर बाहुबली न बनें, सड़क पर CIVIC सेंस फॉलो करें, सुरक्षित लोगों का साथ देता है Fortune(r), रोड सिग्नल से Swift न करें, हमें अपनी स्पीड का JAZZ मत दीजिए. हर पोस्ट में अलग- अलग कार के लोगो भी लगाए गए हैं.
मुंबई पुलिस के इस पोस्ट पर लोगों के शानदार रिएक्शन आ रहे हैं. इसको अबतक 41 हजार बार लाइक किया जा चुका है. लोग सुरक्षा मेसेज को लेकर मुंबई पुलिस की सोशल मीडिया टीम की खूब तारीफ कर रहे हैं. मुंबई पुलिस के रोड सेफ्टी पोस्ट पर यूजर्स के मजेदार कमेंट हैं. एक यूजर ने लिखा है कि Auto से छू लो तुम, मेरी JEEP, HUMMER कर दो. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि अपनी कार गलत VENUE पर पार्क ना करें. एक और यूजर ने लिखा कि Innova-tive मुंबई पुलिस. I’m Amaze’d.
हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है जब पुलिस ने अलग अंदाज में मैसेज दिया हो. बल्कि पहले भी कई अलग-अलग क्षेत्रों की पुलिस ने इस तरह के शानदार ट्ववीट किए हैं.
बीते साल तेज रफ्तार बाइक चलाने वालों को संदेश देने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक वीडियो जारी किया था. 36 सेकंड के इस वीडियो में एक बाइक सवार स्टंटबाजी करते हुए गिर जाता है. पुलिस ने इस वीडियो को एडिट कर इसमें 'मेरी मर्जी...' गाना जोड़ दिया था. साथ ही एक मजाकिया कैप्शन के जरिए बाइकर्स को जागरूक किया.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












