
Apple AirPods से खोज निकाली 5 करोड़ की Ferrari कार, बड़े काम का ये प्रोडक्ट
AajTak
Apple AirPods की मदद से एक शख्स ने अपनी 5 करोड़ रुपये की Ferrari Car खोज निकाली है. कार मालिक को इसमें Find My फीचर का फायदा मिला है. शख्स को AirPods की तरफ से सिग्नल मिले. इसके बाद उसने अपनी चोरी हुई कार को खोज निकाला. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
भारत समेत पूरी दुनिया में कार चोरी का घटनाएं सामने आती हैं, लेकिन एक शख्स ने अपने AirPods की मदद से अपनी 5 करोड़ रुपये की Ferrari Car को खोज निकाला है. Apple का यह प्रोडक्ट कार मालिक के लिए काफी मददगार साबित हुआ. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Apple Find My फीचर की मदद से बहुत से लोगों ने अपने iPhone, AirPods और अन्य गैजेट को खोज निकाला होगा. पहली बार ऐसा हुआ कि एक कार मालिक ने AirPods की मदद से अपनी 5 करोड़ रुपये की फरारी कार को खोज निकाला है. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. हालांकि फेरारी कार के मॉडल की जानकारी नहीं मिली है.
लंदन स्थित ग्रीनविच में शख्स ने अपनी ब्रांड न्यू कार को पार्क किया. इस दौरान वह गलती से अपने AirPods को अपनी कार में भूल गया. यह गलती उसके लिए एक वरदान जैसी साबित हुई और अपने चोरी हई कार को खोज निकाला.
विक्टिम को Airpods की तरफ से सिग्नल मिले. इसके बाद विक्टिम ने तुरंत पुलिस को इस मामले की जानकारी दी और उसकी फरारी कार को तुरंत खोज निकाला. इसके बाद उन्होंने AirPods और उसको बनाने वाली कंपनी को धन्यवाद कहा.
यह भी पढ़ें: Apple की भारत में बड़ी सेल, इस दिन से होगी शुरू, iPhone समेत कई प्रोडक्ट पर छूट
यह कोई पहली बार नहीं है, जब किसी ने Apple टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके अपना गुम हुआ सामान खोज निकाला हो. इससे पहले भी इस तरह के कई केस सामने आ चुके हैं. इसके अलावा Apple के कई प्रोडक्ट ने अपने यूजर्स की जान तक बचाने में मदद की है.

Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है

Mauni Amavasya 2026 Date: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर पवित्र नदी या जलकुंड में स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर दान-स्नान करने से इंसान के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.











