
Amazfit की नई स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज पर 15 दिन तक चलेगी बैटरी, जानें कीमत
AajTak
Amazfit GTS 4 Mini स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 15 दिन तक साथ निभाती है.
Amazfit ने अपनी नई स्मार्टवॉच Amazfit GTS 4 Mini को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत देश में 10 हजार रुपये से कम रखी गई है. इसे ई-कॉमर्स साइट Amazon के जरिए बेचा जाएगा. इसमें 120 से ज्यादा सपोर्ट्स मोड्स, हार्ट रेट मॉनिटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Amazfit GTS 4 Mini के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Amazfit GTS 4 Mini में 1.65-इंच की HD AMOLED स्क्रीन दी गई है. इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 70.2 परसेंट का है. इसमें ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले (AoD) फीचर भी दिया गया है. लेकिन, इससे बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होगी.
ये स्मार्टवॉच स्क्वायर और सिलिकॉन स्ट्रैप में आती है. वॉच के राइट साइड में सिंगल बटन दिया गया है. इसके बैजल्स काफी पतले हैं. Amazfit GTS 4 Mini में 270mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये 15 दिन तक साथ निभा सकती है.
जबकि बैटरी सेवर मोड के साथ इसकी बैटरी 45 दिन तक चल सकती है. Amazfit GTS 4 Mini में 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. ये ऑटोमैटिकली 7 स्पोर्ट्स मूवमेंट को पहचान सकता है. ये 5 ATM रेटिंग के साथ आती है. इस वजह से ये वॉटर रेसिस्टेंट भी है.
इसमें कई हेल्थ रिलेटेड फीचर्स जैसे ब्लड-ऑक्सीजन सेचुरेशन, हार्ट रेट और स्ट्रेस लेवल्स दिए गए हैं. दूसरी Amazfit स्मार्टवॉच की तरह इसमें भी PAI Health Assessment सिस्टम दिया गया है जिससे किसी के हेल्थ स्टेटस को देखा जा सकता है. ब्रांड ने इसमें Amazon Alexa का भी सपोर्ट दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और NCERT ने मिलकर नकली पाठ्यपुस्तकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गाजियाबाद में छापेमारी कर 32 हजार से ज्यादा पायरेटेड NCERT किताबें जब्त की गईं. इसके अलावा दो प्रिंटिंग मशीनें, एल्यूमिनियम प्रिंटिंग प्लेट्स, कागज के रोल और स्याही भी जब्त की गई, जिससे बड़े पैमाने पर अवैध छपाई की पुष्टि होती है.

Realme ने अपनी रिपब्लिक डे सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में ब्रांड के फोन्स को खरीद सकते हैं. कंपनी 8000 रुपये तक की छूट अपने फोन्स पर दे रही है. इस सेल का फायदा कंज्यूमर्स रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी उठा सकते हैं. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे डील्स की डिटेल्स.

Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है










