
Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 26 दिसंबर 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को मुनाफावसूली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई. वहीं, भारतीय सेना ने 20 टैक्टिकल रिमोटली पाइलटेड एयरक्राफ्ट ख़रीदने की योजना बनाई.
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 26 दिसंबर, 2025 की खबरें और समाचार: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को मुनाफावसूली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई. वहीं, भारतीय सेना ने सीमा पर निगरानी को और मजबूत करने के लिए 20 टैक्टिकल रिमोटली पाइलटेड एयरक्राफ्ट (RPAs यानी ड्रोन) ख़रीदने की योजना बनाई है. पढ़ें शुक्रवार शाम की 10 बड़ी खबरें.
ये 3 बड़े कारण... आज शेयर बाजार में आई गिरावट, निवेशकों को तगड़ा नुकसान!
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को मुनाफावसूली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई. दिन के अंत में सेंसेक्स 367.25 अंक या 0.43 प्रतिशत गिरकर 85,041.45 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 99.80 अंक या 0.38 प्रतिशत गिरकर 26,042.30 पर बंद हुआ. बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से 6 शेयरों को छोड़कर बाकी सभी शेयर लाल निशान पर बंद हुए.
बॉर्डर इलाकों के लिए सेना ने मंगाए 20 ड्रोन, PAK-चीन बॉर्डर पर होगा इस्तेमाल
भारतीय सेना ने सीमा पर निगरानी को और मजबूत करने के लिए 20 टैक्टिकल रिमोटली पाइलटेड एयरक्राफ्ट (RPAs यानी ड्रोन) ख़रीदने की योजना बनाई है. इनमें से 10 ड्रोन मैदानी इलाकों के लिए और 10 ऊंचाई वाले क्षेत्रों (हाई एल्टीट्यूड) के लिए होंगे. ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना ने ड्रोन का इस्तेमाल बहुत बढ़ा दिया है.
सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी अरावली बना अवैध खनन का अड्डा, दो दशकों में 21 हजार से ज्यादा मामले दर्ज

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने विधानसभा सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला किया. उन्होंने सपा पर आरोप लगाया कि वे गुंडागर्दी को बढ़ावा देते हैं और विकास के असली मायने नहीं समझते. इसके अलावा उन्होंने ब्राम्हण विधायकों की मुलाकात पर भी बात की और कहा कि इसे अलग चश्मे से नहीं देखना चाहिए.

वीर बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 20 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया. ये बच्चे देश के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से चुने गए हैं. 14 वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी, जो दिल्ली में पुरस्कार लेने के लिए मौजूद हैं, इसी वजह से वे विजय हजारे टूर्नामेंट में मणिपुर के खिलाफ मैच में शामिल नहीं हो पाए. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने विचार साझा किए.

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब लोगों को पक्की छत का सपना दिखाया गया था, लेकिन कई हितधारकों की समस्याओं और देरी के कारण यह सपना अधूरा रह गया है. देश के कई हिस्सों में लाभार्थी वर्षों से किश्तों का इंतजार कर रहे हैं और कर्ज में फंसे हुए हैं. सरकार को तकनीकी और प्रशासनिक समस्याओं का समाधान करते हुए इस योजना को प्रभावी बनाना होगा, ताकि हर गरीब को उसका अपना आशियाना मिल सके.

बिहार में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 36 मंत्री बनाए जा सकते हैं. एनडीए मंत्रिपरिषद के तय फार्मूले के अनुसार बीजेपी के हिस्से 17, जेडीयू के पास 15 (मुख्यमंत्री समेत), एलजेपी के दो और हम व आरएलपी को एक-एक मंत्री पद निर्धारित हैं. नीतीश मंत्रिपरिषद में वर्तमान में कुल 10 मंत्री पद खाली हैं. इनमें छह पद जेडीयू और चार पद बीजेपी कोटे के हैं.

महाराष्ट्र में आगामी महानगर पालिका चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां युद्ध स्तर पर तेज़ कर दी हैं. महाराष्ट्र कांग्रेस की पार्लियामेंट्री कमेटी ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण बैठक की जिसमें आगामी चुनाव में उम्मीदवारों के चयन से लेकर अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. इस बैठक में कांग्रेस ने अपनी रणनीति पर गहराई से विचार किया ताकि चुनाव में सफलता सुनिश्चित की जा सके. कांग्रेस नेता नसीम खान के साथ हुई बातचीत में भी चुनावी मुद्दों पर विस्तार से बात हुई जहां उन्होंने चुनाव की तैयारियों को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई.








