
'68 लाख का बैग, 600 करोड़ की धांधली', इमरान खान की करीबी ये महिला कौन?
AajTak
पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी की करीबी दोस्त फराह खान पर देश छोड़ भागने का आरोप लगा है. उन पर 600 करोड़ के धांधली का भी आरोप है. फराह का एक फोटो भी वायरल हो रहा है.
धांधली के गंभीर आरोपों के बीच फराह खान के पाकिस्तान छोड़कर भागने का दावा किया जा रहा है. वह पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी की करीबी दोस्त हैं. सत्ता के करीब होकर फराह पर 600 करोड़ की धांधली करने का आरोप है. लग्जरी प्लेन में बैठे उनकी एक फोटो भी वायरल हो रही है. इसमें उनके पास मौजूद बैग को लेकर दावा किया जा रहा है कि वह करीब 68 लाख रुपये का है.
पाकिस्तानी अखबार द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, फराह खान रविवार को ही दुबई निकल गई थीं. खबरें हैं कि उनके पति पहले ही विदेश निकल चुके हैं. इन सबके बीच विपक्षी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की नेता रोमिना खुर्शीद ने फराह की एक फोटो शेयर की. हालांकि ये फोटो कब की है ये साफ नहीं है.
फोटो में फराह के बगल में एक बैग दिखता है. इसे लेकर रोमिना खुर्शीद ने लिखा- बुशरा की फ्रंटवुमन, फराह खान, जो देश छोड़कर भाग चुकी है. उसके पास करीब 68 लाख का बैग है. हां, वो 68 लाख का है.
हूरेन परवेज नाम की एक यूजर ने फराह के लग्जरी प्लेन और उनके महंगे सैंडल को लेकर भी उनपर निशाना साधा. उन्होंने लिखा- प्राइवेट जेट से दुबई जाने में ही करीब 38 लाख रुपए लगते हैं. हर्मीस सैंडल.
दरअसल, PML-N पार्टी के उपाध्यक्ष मरयम नवाज ने फराह पर आरोप लगाया था कि वह ऑफिसरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के बदले भारी रकम वसूलती थी. मरयम ने फराह पर 600 करोड़ की धांधली का आरोप लगाया और उन्हें 'घोटालों की जननी' तक कह दिया.
बता दें कि इन दिनों पाकिस्तान की राजनीति में बड़ा उथल-पुथल मचा हुआ है. पहले तो पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया. जिसे बाद में संसद में खारिज कर दिया गया. बाद में संसद भी भंग कर दी गई. अब इस मामले को लेकर पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.

Aaj 17 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 17 जनवरी 2026, दिन- शनिवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि , मूल नक्षत्र 8.12 बजे तक फिर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.10 बजे से दोपहर 12.52 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.53 बजे से सुबह 11.12 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.











