
6 दिन डिलीवरी बॉय, एक दिन करता था ये काम, बना स्टार
AajTak
ऑस्टिन स्टैनली (Austin Stanley) इंडियन शॉर्ट वीडियो ऐप Moj पर वीडियो बनाते हैं. कुछ ही समय में उनके वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए. Moj पर उनके 22 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं. यहां उनके वीडियोज लाखों व्यूज बटोरते हैं. ऑस्टिन पर मीम्स बनते हैं, जिनका वो दिल खोलकर स्वागत करते हैं.
डिलीवरी बॉय का काम कर चुके ऑस्टिन स्टेनली अब सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके हैं. मीम्स हो या रील्स हर जगह वो छाए रहते हैं. उनके फनी शॉर्ट वीडियो तो जमकर वायरल होते हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि 6 दिन डिलीवरी बॉय का काम करता था और एक दिन जब छुट्टी मिलती तो उसमें वीडियो बनाता था.
ऑस्टिन स्टेनली मूल रूप से केरल से ताल्लुक रखने वाले हैं लेकिन पले-बढ़े नवी मुंबई में हैं. वह इंडियन शॉर्ट वीडियो एप्लिकेशन Moj पर वीडियो बनाते हैं. कुछ ही समय में उनके वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए. Moj पर उनके 22 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं. यहां उनके वीडियोज लाखों व्यूज बटोरते हैं.
ऑस्टिन कहते हैं कि उन्हें शुरू से वीडियो बनाना पसंद था. लेकिन जब एक दिन उनका एक वीडियो वायरल हो गया और एक मशहूर मीम पेज पर आ गया तो वह कंटेंट क्रिएशन गंभीरता से लेने लगे. ऑस्टिन Moj ऐप पर फनी, क्रिएटिव और दिलचस्प वीडियोज बनाते हैं.
ऑस्टिन ने कहा- एक बार मैंने एक लड़की के साथ वीडियो बनाया. इस पर लोगों का कमेंट आया कि मैं उसका बाप लग रहा हूं. इसके बाद से ही और वीडियोज बनाना शुरू कर दिया क्योंकि लोग नोटिस करने लगे थे. हालांकि, बहुत सारे यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया लेकिन ऑस्टिन ने उन्हें पॉजिटिव लिया.
ऑस्टिन के साथ वीडियो में कई सारी लड़कियां होती हैं. लोग पूछते हैं कि ऑस्टिन की इतनी गर्लफ्रेंड्स कैसे बनीं? इस सवाल के जवाब में वो कहते हैं कि मेरा कोई रिलेशनशिप नहीं है. मैं दोस्तों की ब्रेकअप स्टोरी पर वीडियो बनाता हूं.

HMD 101 और HMD 100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन्स कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इन फोन्स को 1000 रुपये से कम के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. HMD 101 में कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.










