
46 देशों के विश्लेषण में खुलासा, कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक
AajTak
ये एक सबक है जो पूरी दुनिया ने सीखा है कि किसी भी महामारी की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक होती है. स्पैनिश फ्लू और कोरोना महामारी ने इस बात को पुख्ता कर दिया है. 1918 से 1920 तक स्पैनिश फ्लू की वजह से दुनिया भर में करीब 50 करोड़ संक्रमित हुए थे. जबकि, 5 करो़ड़ लोगों की मौत हुई थी. इस महामारी ने अपनी दूसरी लहर में ज्यादा कोहराम मचाया था. 46 देशों के विश्लेषण में ये बात सामने आई है कि कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक थी.
ये एक सबक है जो पूरी दुनिया ने सीखा है कि किसी भी महामारी की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक होती है. स्पैनिश फ्लू और कोरोना महामारी ने इस बात को पुख्ता कर दिया है. इन दोनों ही महामारियों ने 100 साल के अंतर पर दुनिया के करोड़ों लोगों की जान ली है. 1918 से 1920 तक स्पैनिश फ्लू की वजह से दुनिया भर में करीब 50 करोड़ संक्रमित हुए थे. जबकि, 5 करो़ड़ लोगों की मौत हुई थी. इस महामारी ने अपनी दूसरी लहर में ज्यादा कोहराम मचाया था. (फोटोःगेटी) ठीक इसी तरह अब कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर भी दिखाई दे रही है. द इकोनॉमिस्ट ने दुनियाभर क 46 देशों में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का अध्ययन किया. मौतों का विश्लेषण किया. इसके बाद ये बात पुख्ता हो गई कि जिन देशों में कोरोनावायरस की दूसरी लहर आई, वहां ज्यादा कोहराम मचा. इन 46 देशों में मार्च से लेकर मई 2020 तक पहली लहर में 2.20 लाख लोगों की मौत हुई. जबकि, अक्टूबर से दिसंबर के बीच इन्हीं 46 देशों में मरने वालों की संख्या में करीब 4 लाख लोगों का इजाफा हुआ. यानी 6.20 लाख लोगों की मौत कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद हुई. (फोटोःगेटी)More Related News

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












