
2010 से बेच रहा चाय, कैसे पलटी किस्मत? Dolly चायवाले ने दिखाई Success Story
AajTak
dolly chaiwala success story: बिल गेट्स के वीडियो शेयर करते ही डॉली की हर तरफ चर्चा होने लगी. डॉली अपने कपड़ों, हेयरस्टाइल और चाय बनाने के अलग स्टाइल की वजह से जाने जाते हैं.
नागपुर में अलग स्टाइल से चाय बनाकर मशहूर हुए डॉली चाय वाला ने अपनी सफलता की कहानी शेयर की है. बीते दिनों डॉली उस वक्त चर्चा में आए थे, जब उन्होंने दुनिया के बड़े रईसों में शामिल बिल गेट्स को चाय पिलाई थी. इसका वीडियो खुद गेट्स ने अपने पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था.
इसमें बिल गेट्स डॉली से एक कप चाय मांगते हैं. फिर वो उनकी चाय पीते दिखते हैं. इस वीडियो को कई मिलियन लोगों ने देखा. बिल गेट्स के वीडियो शेयर करते ही डॉली की हर तरफ चर्चा होने लगी. डॉली अपने कपड़ों, हेयरस्टाइल और चाय बनाने के स्टाइल की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं.
वहीं अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो बताते हैं कि उन्होंने साल 2010 में चाय बेचना शुरू किया था. वीडियो के टेक्स्ट पर 31 दिसंबर, 2010 की तारीख लिखी दिखती है.
इसमें भी डॉली चश्मे और लंबे बालों में दिखाई दे रहे हैं. वो लोगों को चाय बेचते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सफलता के लिए कड़ी मेहनत करो. वीडियो में आगे वो बिल गेट्स के साथ दिखते हैं. गेट्स के हाथ में चाय का कप नजर आ रहा है. इसके बाद वो ट्रोली बैग लेकर एयरपोर्ट पर नजर आते हैं. डॉली वीडियो में आगे मीडिया को इंटरव्यू देते भी दिखते हैं.
वीडियो में वो आगे प्लेन में महंगे आईफोन और फिर बाउंसर्स के साथ चाय बेचते दिखते हैं. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'वर्किंग हार्ड.' बता दें, डॉली के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. उनका अपना यूट्यूब चैनल भी है. वो बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद से बड़े ब्रांड्स के लिए विज्ञापन कर रहे हैं.
इसके अलावा एक वीडियो में डॉली बॉलीवुड अभिनेत्री निम्रत कौर के साथ दिख रहे हैं. वो उनकी टपरी पर चाय पीने आई थीं. डॉली के हाथ की चाय पानी के बाद एक्ट्रेस काफी तारीफ करती हैं. इसके अलावा राजनेता भी उनके मिलने आए. डॉली ने बाउंसर्स वाला वीडियो शेयर कर कहा कि कभी सोचा नहीं था कि बाउंसर्स रखने पड़ेंगे.

HMD 101 और HMD 100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन्स कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इन फोन्स को 1000 रुपये से कम के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. HMD 101 में कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.

'रात को हमारे फ्लैट में दो लड़कियां आईं थीं...', लड़कों को भारी पड़ा दोस्तों को बुलाना, बताया किस्सा
बेंगलुरु की हाउसिंग सोसाइटी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर दो बैचलर युवक पर उसके मकान मालिक ने 5000 का जुर्माना सिर्फ इसलिए लगा दिया क्योंकि उसके रूम पर दो लड़कियां रात में रुकी थीं.









