
2 लाख रुपये देकर फर्जी IPS बना था मिथिलेश, अब YouTube पर आया गाना
AajTak
दो लाख रुपये देकर आईपीएस बनने वाला मिथिलेश अब YouTube पर छाया हुआ है. मीडिया और इंटरनेट पर सुर्खियों में रहने वाले मिथिलेश अब अपने ऊपर बने बन गया है. उसने यूट्यूब पर 'वायरल आईपीएस मिथिलेश' के नाम से चैनल शुरू किया है.
बिहार के लखीसराय का रहने वाला मिथिलेश अब म्यूजिक एलबम में दिखाई दे रहा है. 2 लाख रुपये देकर IPS बनने के मामले से वह सुर्खियों में आया था. अब इस कहानी को भुनाने के लिए वह यूट्यूब पर सिंगर बन गया है. उसने अपने यूट्यूब चैनल का नाम भी 'वायरल आईपीएस मिथिलेश' रखा है. जमुई में उसे एक शख्स ने दो लाख रुपये देकर आईपीएस की वर्दी पहना दी थी और कहा था कि अब तुम अफसर बन गए हो. यह मामला मीडिया में काफी दिनों तक छाया रहा था.
फर्जी आईपीएस बनने वाले मिथिलेश को अब यू्ट्यूब पर उसे अपने गाने का प्रोमोशन करते हुए सुना जा सकता है. यूट्यूब चैनल खोलने के साथ ही उसके 10 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं. साथ ही उसके प्रोमोशनल अपील को 15 हजार बार देखा जा चुका है.अपने चैनल के माध्यम से वह लोगों से अपने गाने को हिट करवाने की अपील करता दिख रहा है. वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने यू्ट्यूब चैनल पर आकर उसका गाना देखने की बात करता दिखाई दे रहा है.
फर्जी आईपीएस बनने की कहानी पर बना है गाना बता दें कि कुछ स्थानीय गायकों ने मिथिलेश के फर्जी आईपीएस बनने की कहानी पर एक गाना बनाया है. मंगलवार को उसी गाने को यूट्यूब पर रिलीज किया गया. इसी गाने को लोगों से देखने की अपील करते हुए मिथिलेश को यूट्यूब पर देखा जा सकता है. वह लोगों को ज्यादा से ज्यादा अपने गाने को देखने की अपील कर रहा है.
यह भी पढ़ें: दो लाख रुपये देकर IPS बनने वाला मिथिलेश पहुंचा घर, कहा- पुलिस मेरे पैसे दिलवा दे
पहले डॉक्टर बनने की कही थी बात यह वही मिथिलेश है, जिसने कुछ दिन पहले दो लाख रुपये देकर एक शख्स से आईपीएस की वर्दी खरीदी थी. उसे वर्दी देने वाले शख्स ने कहा था कि अब वह आईपीएस बन चुका है. इसके बाद वह पास के थाने में जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. दो लाख रुपये में आईपीएस बनने का यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था. इसके बाद पुलिस ने उसे बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया था. जब मिथिलेश अपने गांव पहुंचा था, तो उसने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि अब वह डॉक्टर बनेगा.

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.









