
'16 साल, 9 महीने और 5 दिन...' T20 World Cup पर दिल्ली पुलिस का पोस्ट वायरल, दी ये खास सलाह
AajTak
दिल्ली पुलिस ऐसा पहली बार नहीं कर रही है. बल्कि वो कई अन्य मौकों पर इसी तरह के क्रिएटिव पोस्ट करती रही है. इन पोस्ट के जरिए लोगों को सड़क सुरक्षा से लेकर स्कैम्स से बचने के लिए जागरूक किया जाता है.
भारत ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब 17 साल बाद अपने नाम कर लिया है. देश भर में जीत का जश्न मन रहा है. भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से मात दी. मैच शुरुआत से अंत तक रोमांचक बना रहा. कभी दक्षिण अफ्रीका तो कभी भारत का पलड़ा भारी दिखा. भारत की जीत के बाद दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है. जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अपने इस पोस्ट में दिल्ली पुलिस ने लोगों को धैर्य रखने की सलाह दी है. साथ ही भारतीय टीम को बधाई भी दी.
पोस्ट में लिखा है, 'हम सभी ने भारत के एक और #T20WorldCup जीतने के लिए 16 साल 9 महीने 5 दिन (52,70,40,000 सेकंड) तक इंतजार किया है. आइए ट्रैफिक सिग्नल पर भी थोड़ा धैर्य रखें. अच्छे पल के लिए इंतजार करना चाहिए. क्या कहते हैं? हार्दिक बधाई, #TeamIndia.' दिल्ली पुलिस ऐसा पहली बार नहीं कर रही है. बल्कि वो कई अन्य मौकों पर इसी तरह के क्रिएटिव पोस्ट करती रही है. इनके जरिए लोगों को सड़क सुरक्षा से लेकर स्कैम्स से बचने के लिए जागरूक किया जाता है.
एक यूजर ने लिखा, 'वाह, आपकी सोशल मीडिया टीम शानदार है. ये सच है कि अच्छी चीजों में समय लगता है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'दिल्ली पुलिस, आपके ट्वीट एक अलग लेवल के हैं. बहुत खूब.' तीसरा यूजर कहता है, 'आपने बोला तो सही ही बोला होगा.' वहीं चौथा यूजर दिल्ली पुलिस के पोस्ट को लेकर लिखता है, 'दिल जीत लिया आपकी इस पोस्ट ने.' बता दें, बारबाडोस के मैदान में खेले गए इस फाइनल मैच में दोनों ही टीमों ने बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया. टी20 में ये भारत की दूसरी खिताबी जीत है. रोहित शर्मा की टीम ने एक भी मैच बिना हारे ट्रॉफी को अपने नाम किया है.

टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने दुनिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी 2026 की लिस्ट जारी कर दी है. इस रैंकिंग में भारत के IISc Bengaluru को टॉप 100 में जगह मिली है. THE की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, जहां अमेरिका और ब्रिटेन वैश्विक सूची में अपना दबदबा बनाए हुए हैं, वहीं 2026 के आंकड़ों से मालूम चलता है कि चीन कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग और फिजिक्स के क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कर रहा है.

ट्रंप के बेटे ने अमेरिका से क्यों किया लंदन पुलिस को फोन? गर्लफ्रेंड- एक्स बॉयफ्रेंड का झगड़ा थी वजह
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे को लंदन पुलिस को फोन करना पड़ा. क्योंकि उनकी एक दोस्त मुसीबत में फंस गई थी. इसलिए उन्हें जब कुछ नहीं सूझा तो उसने अमेरिका से लंदन पुलिस को कॉल लगा दिया. पुलिस को पता नहीं था कि कॉल करने वाला शख्स कौन है?

Aaj 22 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 22 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि , शतभिषा नक्षत्र दोपहर 14.27 बजे तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.12 बजे से दोपहर 12.54 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.53 बजे से दोपहर 15.12 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.










