
16 साल के लड़के ने 31 सेकंड में दिखाया ऐसा चमत्कार! बन गया Record
AajTak
ऐडन अपनी उंगलियों से इसे घुमाने में माहिर हैं. अपनी इस उलपब्धि के साथ वो वैश्विक स्तर पर नौवें सबसे तेज मेगामिनक्स प्लेयर बन गए हैं. अब वो भविष्य में विश्व रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं.
एक 16 साल के लड़के ने 31.4 सेकंड में वो कर दिखाया, जिसे करना हर किसी के बस की बात नहीं है. इस लड़के का नाम ऐडन ग्रिंगर है. वो रॉयल वूटन बैसेट एकैडमी का स्टूडेंट है. उसने मेगामिनक्स को स्पीडक्यूबिंग किया है, जिससे वो यूरोपीय रिकॉर्ड होल्डर बन गया है. मेगामिनक्स एक 12 साइड वाला पजल है, जो रूबिक क्यूब के समान काम करता है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ऐडन अपनी उंगलियों से इसे घुमाने में माहिर है. अपनी इस उलपब्धि के साथ वो वैश्विक स्तर पर नौवां सबसे तेज मेगामिनक्स प्लेयर बन गया है.
अब वो भविष्य में विश्व रिकॉर्ड बनाना चाहता है. फिलहाल ऐडन यूरोप में इस रिकॉर्ड को बनाने वाला शख्स है. वर्ल्ड क्यूब एसोसिएशन प्रतियोगिता में 200,000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया था. मेगामिनक्स में 12 फेस और 50 मूविंग पार्ट होते हैं. जबकि रुबिक क्यूब में 6 साइड और 20 मूविंग पार्ट होते हैं. अपनी उपलब्धि के बारे में बात करते हुए, एडन ने स्विडन लिंक से कहा, 'मुझे इस रिकॉर्ड को हासिल करने पर गर्व हो रहा है क्योंकि ये कुछ ऐसा है, जिसे मैं लंबे समय से हासिल करने की कोशिश कर रहा था.'
उसने कहा, 'प्रतियोगिताओं में इतनी असफलताओं के बाद यह बहुत खुशी और राहत की बात है और मैं भविष्य में उम्मीद कर रहा हूं कि इस रिकॉर्ड को और बेहतर कर सकूं और विश्व रिकॉर्ड तोड़ सकूं. परीक्षा के कारण मैं कम प्रैक्टिस कर पा रहा हूं. इससे मुझे राहत मिलती है और मैं इसे आगे भी करूंगा.' रॉयल वूटन बैसेट एकैडमी की हेडटीचर अनीता एलिस ने कहा, 'जब हमें ईमेल आया, तो मुझे लगा कि ऐडन की कोशिशों की तारीफ की गई है. जब मैंने इस बारे में रिसर्च की तो पता चला कि ये आखिर क्या है. हम सभी को ऐडन पर गर्व है.' मेगामिनक्स का विश्व रिकॉर्ड 24.12 सेकंड का है और इसे 8 दिसंबर को अर्जेंटीना में लिएंड्रो मार्टिन लोपेज नामक शख्स ने बनाया था.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और NCERT ने मिलकर नकली पाठ्यपुस्तकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गाजियाबाद में छापेमारी कर 32 हजार से ज्यादा पायरेटेड NCERT किताबें जब्त की गईं. इसके अलावा दो प्रिंटिंग मशीनें, एल्यूमिनियम प्रिंटिंग प्लेट्स, कागज के रोल और स्याही भी जब्त की गई, जिससे बड़े पैमाने पर अवैध छपाई की पुष्टि होती है.

Realme ने अपनी रिपब्लिक डे सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में ब्रांड के फोन्स को खरीद सकते हैं. कंपनी 8000 रुपये तक की छूट अपने फोन्स पर दे रही है. इस सेल का फायदा कंज्यूमर्स रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी उठा सकते हैं. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे डील्स की डिटेल्स.

Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है










