
'10वीं-12वीं के छात्रों की परीक्षा की वजह से समिट में देर से आया, क्षमा चाहता हूं...', भोपाल GIS में बोले PM मोदी
AajTak
PM Modi in Global Investors Summit 2025 Bhopal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भोपाल में शुरू होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए अपने कार्यक्रम में बदलाव किया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वार्षिक परीक्षा देने वाले छात्रों को असुविधा न हो.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्धाटन सत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. इस दौरान समिट में कुछ देरी पहुंचे पीएम ने क्षमा मांगी. कहा कि आज मुझे यहां आने में विलंब हुआ, इसके लिए मैं आप सबसे क्षमा चाहता हूं. विलंब इसलिए हुआ, क्योंकि कल जब मैं यहां पहुंचा तो एक बात ध्यान में आई कि आज 10वीं और 12वीं के छात्रों के एग्जाम हैं. उसका समय और मेरा राजभवन से निकलने का समय एक ही हो रहा था. उसके कारण संभावना थी कि सुरक्षा के कारण अगर रास्ते बंद हो जाएं और बच्चों को एग्जाम के लिए जाने में कठिनाई हो जाए. ये कठिनाई न हो, बच्चे समय से अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं. इसके कारण मैंने निकलने में ही 10-15 मिनट की देरी कर दी.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भोपाल में शुरू हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए अपने कार्यक्रम में बदलाव किया, ताकि वार्षिक परीक्षा देने वाले छात्रों को असुविधा न हो.
पीएम को सुबह 9.45 बजे राजभवन से रवाना होना था और यहां राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में जीआईएस-2025 के लिए जाना था, लेकिन अब वह सुबह 10 बजे रवाना हुए.
PM मोदी ने ‘इन्वेस्ट मध्य प्रदेश- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025’ का शुभारंभ करते हुए कहा:-
- विकसित मध्य प्रदेश से विकसित भारत की यात्रा में आज का ये कार्यक्रम बहुत अहम है. इस भव्य आयोजन के लिए मैं मोहन यादव जी और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.
- भारत के इतिहास में ऐसा अवसर पहली बार आया है, जब पूरी दुनिया भारत के लिए इतनी optimistic है. पूरी दुनिया में चाहे सामान्य जन हो, अर्थनीति के विशेषज्ञ हो, विभिन्न देश हो या फिर संस्थान, इन सभी को भारत से बहुत आशाएं हैं.

BJP सांसद राजकुमार चाहर ने कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चह्वाण के बयान पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि ऐसी आपत्तिजनक बातों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और इस प्रकार के बयानों की कड़ी निंदा की जानी चाहिए. राजकुमार चाहर ने स्पष्ट किया कि वह पृथ्वीराज चह्वाण के बयान से पूरी तरह असहमत हैं और ऐसे बयानों से राजनीतिक माहौल प्रभावित होता है. यह घटना राजनीतिक बहसों में नया मोड़ लेकर आई है और दोनों पक्षों के बीच टकराव बढ़ा है. इस पर जनता और राजनीतिक विश्लेषक भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. BJP सांसद ने गंभीरता से इस मामले को सरकारी एजेंसियों के समक्ष रखने की बात कही है ताकि उचित कार्रवाई हो सके. इस वीडियो में इस पूरे मामले की विस्तार से जानकारी दी गई है.

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे आम जनता को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस विषय पर Ramdas Athawale ने अपनी राय दी है और बताया कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने विशेष रूप से पेट्रोल और डीजल गाड़ियों से निकलने वाले प्रदूषण और मौसम में बदलाव को इसका मुख्य कारण बताया है. इससे निपटने के लिए प्रभावी उपाय जरूरी हैं ताकि लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित न हो. प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए समस्या को गंभीरता से लेना आवश्यक है.











