
दिल्ली प्रदूषण पर क्या है सरकार का प्लान? केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले से जानिए
AajTak
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे आम जनता को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस विषय पर Ramdas Athawale ने अपनी राय दी है और बताया कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने विशेष रूप से पेट्रोल और डीजल गाड़ियों से निकलने वाले प्रदूषण और मौसम में बदलाव को इसका मुख्य कारण बताया है. इससे निपटने के लिए प्रभावी उपाय जरूरी हैं ताकि लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित न हो. प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए समस्या को गंभीरता से लेना आवश्यक है.

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री Samrat Choudhary को बुलडोजर एक्शन से बचने की सलाह दी है. दोनों नेताओं की मुलाकात एक निजी कार्यक्रम के दौरान हुई. इसी दौरान इरफान अंसारी ने सम्राट चौधरी से साफ कहा कि बिहार में यूपी की तर्ज पर बुलडोजर की राजनीति नहीं होनी चाहिए.

शिवसेना (UBT) ने बीएमसी की आर्थिक स्थिति पर तगड़े सवाल उठाए हैं. पार्टी ने बताया कि उनके शासन में 1997 में मौजूद 650 करोड़ रुपए के घाटे को 92,000 करोड़ रुपए के बड़ी धनराशि के सरप्लस में तब्दील किया गया था. लेकिन अब यह स्थिति बदल कर भारी देनदारी की हो गई है. इस गंभीर विषय पर पार्टी सांसद अनिल देसाई से एक खास बातचीत की गई है जिसमें वित्तीय हालात पर चर्चा हुई है.

नेशनल हेराल्ड केस में फौरी राहत के बाद भी कांग्रेस का आज प्रदर्शन जारी है. संसद से सड़क तक कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है. संसद परिसर में कांग्रेस सांसदों ने बैनर-पोस्टर के साथ प्रोटेस्ट किया. जबकि अलग-अलग राज्यों में भी कांग्रेस नेता और समर्थक सड़क पर उतरे. अहमदाबाद में भी प्रदर्शन हुआ. चंडीगढ़ और रायपुर में भी कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला.

रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है, क्योंकि रेलवे बोर्ड ने पहली बार रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने के समय में बदलाव किया है. अब यात्रियों को ट्रेन टिकट का स्टेटस 10 घंटे पहले ही पता चल जाएगा. सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलने वाली ट्रेनों का पहला चार्ट पिछली रात 8 बजे तक बनेगा, जबकि दोपहर 2.01 बजे से रात 11.59 बजे और आधी रात से सुबह 5 बजे तक रवाना होने वाली ट्रेनों का चार्ट प्रस्थान से 10 घंटे पहले तैयार होगा.

पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में सनसनीखेज घटना हो गई. यहां बीड़ी को लेकर हुए विवाद में सैलून चलाने वाले व्यक्ति ने 28 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. देर रात बस स्टैंड रोड के पास हुई इस घटना में आरोपी ने युवक के सिर पर कई वार किए थे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

लैटिन अमेरिका में ट्रंप और मादुरो की लड़ाई ग्लोबल क्रूड मार्केट में खलबली मचा सकती है. चीन ने वेनेजुएला को अरबों डॉलर का कर्ज इस भरोसे पर दिया है कि उसे इस लोन के बदले में कच्चे तेल की लगातार सप्लाई मिलती रहेगी. लेकिन अगर ये लड़ाई छिड़ जाती है तो सारा समीकरण ध्वस्त हो जाएगा. इसका असर ग्लोबल मार्केट पर पड़ना तय है.







