
'ही किल्ड ही शूट माई हस्बैंड... उन्हें फांसी की सजा हो', तनु प्रिया ने सुनाई पति के कत्ल की खौफनाक कहानी, DMCH ऑनर किलिंग में बड़ा खुलासा
AajTak
बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (DMCH) में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया. बीएससी नर्सिंग छात्र राहुल कुमार की ससुर ने गोली मारकर हत्या कर दी. जानें पूरी वारदात और तनु प्रिया का चौंकाने वाला खुलासा.
DMCH Rahul Kumar Murder Case: फिर एक बार मोहब्बत हार गई. एक इंसान को इंसान से मोहब्बत करने की सजा मिली. ये सजा सिर्फ मोहब्बत करने की नहीं जाति ,धर्म, अमीर, गरीब, ऊंच, नीच को दरकिनार कर किसी से प्यार करने की थी. बिहार के सुपौल की तनु प्रिया के पति का क़त्ल उसकी आंखों के सामने कर दिया गया. दो प्यार करने वालों को जुदा कर दिया. इन दोनों का जुर्म सिर्फ इतना था कि उन्होंने मोहब्बत में सब जायज़ समझा. लेकिन अफसोस, एक पिता का झूठा मान इनकी सच्ची मोहब्बत पर भारी पड़ गया. इतना भारी पड़ा कि इसके नीचे कुचल गई खुद की बेटी की सारी खुशियां.
पूरी जिंदगी. उसके जीने की उम्मीद. उसका सुहाग. उसका पति. सब कुछ. जिस बेटी की खुशियों के लिए उम्र भर एक बाप ने ना जाने कितने जतन किए होंगे. उसी की खुशियों को, उसकी जिंदगी को, उसकी नई-नई शादी को चंद सेकंड में लहु लुहान कर दिया. तनु प्रिया के आंखों के सामने ही उसके पिता ने उसकी 3 महीने पुराने पति का सीना छलनी कर दिया. शादी के ठीक 3 महीने बाद तनु प्रिया विधवा हो गई. तनु प्रिया तीन महीने पहले लाल जोड़ा पहने, सिंदूर लगाए, दुल्हन के लिबास में नजर आई थी. यानि 5 मई को शादी के दिन वो ऐसी दिख रही थी. और ठीक तीन महीने बाद 5 अगस्त को उसकी जिंदगी के सारे रंग उड़ गए.
आज एक बेटी बेटी अपने पिता, अपने दोनों भाइयों के लिए मौत की सजा मांग रही है. एक-एक नाम लेकर खून रिश्तों में लिपटे खूनी की पहचान करवा रही है जिसने उसके पति की हत्या कर दी. तनु प्रिया झा अपने पति के कत्ल में किसी भी तरह से शामिल सारे आरोपियों के लिए मौत मांग रही है. वो रो-रो कर पुलिस, कानून, अदालत, समाज... सबसे इंसाफ की गुहार लगा रही है. वो इस कदर टूट चुकी है कि बस अब जीना नहीं चाहती. तनु के पति के कातिलों को जल्द से जल्द सजा नहीं मिली तो वो खुद को खत्म कर देने की जिद्द पर अड़ी है.
दूसरी तरफ एक मां अपने इकलौते बेटे की इस मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रही. रो-रो कर बूढ़े बाप के आंसू सूख चुके हैं. वो अब घर के किसी कोने में चुपचाप से बैठ गए हैं. पाई-पाई जमा कर अपने बच्चे को पढ़ाने वाले पिता से उनके बुढापे का सहारा छीनने वालों के लिए सजा की मांग कर रहे हैं. ये बहन अपने भाई को राखी बांधने के लिए पटना से दरभंगा पहुंची थी. बेबस बहन अपने पूरे परिवार को संभालने के लिए खुद को संभाले खड़ी है. अपनी भाभी को छोटी बहन मानकर उसका साथ दे रही है. खुद के आंसू छुपकार उसके आंसू पोछ रही है.
चीत्कार. तड़प. बेबसी. ना सह पाने वाली तकलीफ. गुस्सा. हंगामा. पिटाई. ये सब कुछ जानते हैं क्यों हो रहा है. क्योंकि एक बेटी ने दूसरी जाति के लड़के से मोहब्बत कर ली. अपने पिता और परिवार की पसंद से अलग, अपनी पंसद के लड़के से शादी कर ली. और इस बाप को दूसरी जाति में बेटी का शादी करना इतना नागवार गुजरा कि उसने ना सिर्फ अपनी बेटी का पति, बल्कि एक परिवार से उसका इकलौता बेटा, एक बाप से उसके बुढापे का सहारा, एक मां से उसके जिगर का टुकड़ा, एक बहन से उसका लाडला भाई और एक घर से उसकी उम्मीदों को हमेशा-हमेशा के लिए छीन लिया.
दरभंगा मेडिकल कॉलेज में काले कपड़े पहन कर मुंह पर नकाब और मास्क लगाए प्रेमशंकर झा नाम का शख्स कॉलेज परिसर में घुसता है. इसी कॉलेज में बीएससी सेकंड इयर के स्टूडेंट राहुल मंडल को किसी बहाने से अपने पास बुलाता है. और फिर उसके सीने में गोली उतार देता है. प्रेम शंकर झा की बेटी तनु प्रिया भी उसी कॉलेज की बीएसी फर्स्ट ईयर की स्टू़डेंट है. राहुल मंडल को जैसे ही गोली लगी उसकी पत्नी प्रिया उसके सामने ही थी. वो दौड़ते हुए अपनी पत्नी की गोद में जा गिरा. अपनी मोहब्बत को अपनी गोद में आखिरी सांस गिनते देख रही तनु प्रिया बेसुध सी हो गई. जैसे तैसे बस उसे अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में राहुल इस मोहब्बत की जंग हार गया और अब इस जंग को अकेले लड़ रही है तनु प्रिया. तनु प्रिया हर दर से गुजारिश कर रही है. हर जांच एजेंसी से इंसाफ की गुहार लगा रही है.

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









