
'हर चीज झूठी-फ्रॉड थी, लोगों को बेवकूफ बनाया', Laal Singh Chaddha के फेलियर पर विवेक अग्निहोत्री का आमिर खान पर तंज
AajTak
द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में लाल सिंह चड्ढा के खराब बॉक्स ऑफिस पर अपनी राय देते हुए कहा कि फिल्म बायकॉट ट्रेंड की वजह से नहीं पिटी है, बल्कि लोगों को आमिर खान में सच्चाई कम दिखी है. विवेक अग्निहोत्री ने और क्या कहा आइए जानते हैं...
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई है. पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के बावजूद भी फिल्म कमाई के मामले में कुछ कमाल नहीं कर पाई. आमिर की फिल्म को लेकर कई लोग अपनी अलग-अलग राय दे रहे हैं. अब द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने आमिर खान पर तंज कसते हुए लाल सिंह चड्ढा के फेलियर पर बात की है.
विवेक अग्निहोत्री ने आमिर पर कसा तंज
विवेक अग्निहोत्री ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में लाल सिंह चड्ढा के खराब बॉक्स ऑफिस पर अपनी राय देते हुए कहा कि फिल्म बायकॉट ट्रेंड की वजह से नहीं पिटी है, बल्कि लोगों को आमिर खान में सच्चाई कम दिखी है.
विवेक अग्निहोत्री ने सवाल करते हुए कहा- लाल सिंह चड्ढा को एक उदाहरण के तौर पर लेकर देखिए, मैं आशा करता हूं कि आमिर खान इसे सुनकर समझें. इंडस्ट्री में हर कोई ये कह रहा है कि भक्तों ने फिल्म को बर्बाद कर दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कितने वोट्स मिलते हैं? 40 प्रतिशत, ठीक है? तो अब ये बताइए कि बाकी के 50 प्रतिशत लोग कहां हैं?
विवेक अग्निहोत्री ने आगे ये भी कहा कि अगर बायकॉट ट्रेंड चला भी है तो उनके सच्चे फैंस को फिल्म देखने आना चाहिए था. अगर उनका फैन बेस उनके प्रति लॉयल नहीं है तो उन्हें फिल्मों के लिए 150-200 करोड़ रुपये चार्ज नहीं करने चाहिए.
विवेक अग्निहोत्री ने कहा- आपके पास अगर लॉयल ऑडियंस नहीं है, तो इसका मतलब तो यही है कि हर चीज झूठी और फ्रॉड थी. आप लोगों को बेवकूफ बना रहे थे. तो फिर आप 150-200 करोड़ रुपये क्यों चार्ज कर रहे हैं?

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











