
सैफ अली खान पर हमले के पीछे अंडरवर्ल्ड का हाथ? महाराष्ट्र के मंत्री ने दिया जवाब
AajTak
महाराष्ट्र के गृह विभाग (शहरी) के मंत्री योगेश कदम ने स्पष्ट किया है कि बॉलिवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले का मामला चोरी का था और इसमें किसी क्रिमिनल या अंडरवर्ल्ड गैंग का हाथ नहीं है. एक हमलावर ने सैफ के घर में घुसकर चाकू से हमला किया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले को लेकर महाराष्ट्र के गृह विभाग (शहरी) के मंत्री योगेश कदम ने कहा है कि यह एक चोरी का मामला था. हमलवार चोरी करने के इरादे से एक्टर के घर पर आया था और चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. मंत्री ने इस हमले के पीछे किसी क्रिमिनल गैंग के शामिल होने से इनकार किया है. उनके मुताबिक इसमें अंडरवर्ल्ड गैंग का हाथ नहीं है.
सैफ अली खान गुरुवार शाम अपने घर पर थे, जब एक हमलावर उनके घर आया और उन्हें चाकू से गोद दिया. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इमरजेंसी सर्जरी में 54 वर्षीय एक्टर के पेट से चाकू का एक टुकड़ा निकाला गया है, जिसके बारे में डॉक्टर ने कहा कि चाकू अगर दो एमएम और अंदर जाता तो इससे एक्टर की जान और ज्यादा मुश्किल में पड़ सकती थी. लीलावती अस्पताल के सीईओ डॉक्टर नीरज उत्तमणि ने बताया कि एक्टर को आईसीयू से निकालकर स्पेशल रूम में शिफ्ट किया जा रहा है.
इस बीच मुंबई पुलिस सैफ अली खान पर हुए इस चाकू हमले की जांच कर रही है. पुलिस टीम ने एक शख्स को हिरासत में लिया था, जिसकी शक्ल सीसीटीवी में कैद हुए शख्स से मिल रही थी. महाराष्ट्र के मंत्री योगेश कदम ने भी बताया कि पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है और एक शख्स को ट्रैक कर रही है. मुंबई पुलिस के (लॉ एंड ऑर्डर) के लिए जिम्मेदार अधिकारी सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि जिस शख्स को हिरासत में लिया गया था, वो हमलावर नहीं है.

दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी ने वोट चोरी और ईवीएम में कथित गड़बड़ी के विरोध में बड़ी रैली आयोजित की. इस रैली में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हुए. पार्टी ने देशभर से 5 करोड़ 50 लाख से अधिक हस्ताक्षर एकत्रित किए, जिन्हें प्रदर्शन स्थल पर रखा गया.

बीजेपी ने बिहार के युवा नेता और सड़क निर्माण मंत्री नितिन नवीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. यह निर्णय लंबे विचार और कार्यकर्ताओं के समर्थन के बाद लिया गया है. नितिन नवीन पटना के बांकीपुर से विधायक हैं और भारतीय युवा जनता मोर्चा के पूर्व महासचिव भी रह चुके हैं. इस मौके पर पटना बीजेपी दफ्तर से जश्न की तस्वीरें सामने आई हैं.

नितिन नवीन को भारतीय जनता पार्टी का नया कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है और वे दिल्ली बीजेपी मुख्यालय पहुंचे जहां उनका सम्मान और स्वागत किया गया. नितिन नवीन 45 वर्ष के युवराज हैं, जो भाजपा के इतिहास में सबसे युवा कार्यकारी अध्यक्ष बने हैं. इनके कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी में उम्मीदें बढ़ गई हैं कि वे आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भाजपा का नेतृत्व करेंगे.










