
सूख रहा तेहरान... पानी की राशनिंग शुरू, राष्ट्रपति बोले- खाली कराना पड़ सकता है शहर
AajTak
तेहरान सूख रहा है! ईरान की राजधानी जहां 1 करोड़ लोग रहते हैं. पानी की भयानक कमी से जूझ रही है. अमीर कबीर बांध का जलाशय पिछले साल के बेहद कम हिस्से पर सिमट गया. सरकार रात में नल बंद करने और दिसंबर तक खाली करने की चेतावनी दे रही है.
ईरान की राजधानी तेहरान दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक है. यहां 1 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. लेकिन आज यह शहर पानी की सबसे बड़ी मुसीबत से जूझ रहा है. सरकार कह रही है कि अगर बारिश न हुई तो पानी का राशनिंग शुरू हो जाएगा. अगर दिसंबर तक सूखा बना रहा, तो तेहरान को खाली कराना पड़ सकता है.
तेहरान में पानी खत्म होने की कगार पर है. अमीर कबीर बांध का जलाशय पिछले साल के मुकाबले सिर्फ छठा हिस्सा बचा है. आधी से ज्यादा प्रांतों में महीनों से बारिश नहीं हुई. सरकार रात में नल बंद करने की योजना बना रही है, ताकि जलाशय भर सकें. लेकिन असल में बांध सूख चुके हैं. एक अधिकारी ने कहा कि दो हफ्तों में पीने का पानी भी खत्म हो सकता है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR का पॉल्यूशन 'लॉक' क्यों हो जाता है? हिमालय-अरावली से जानिए कनेक्शन
राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन ने चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर नवंबर के आखिर तक बारिश न हुई, तो पानी बांटना पड़ेगा. और अगर दिसंबर तक सूखा रहा, तो तेहरान छोड़ना पड़ेगा. यह सुनने में डरावना लगता है. लेकिन यह हकीकत है. ईरान दशकों की सबसे बुरे सूखे से गुजर रहा है.
सरकार जलवायु परिवर्तन को दोष दे रही है. हां, मौसम बदल रहा है. गर्मी की लहरें आ रही हैं, जहां तापमान 50 डिग्री से ऊपर चढ़ जाता है. बारिश की कमी हो रही है. तेहरान क्षेत्र में 100% वर्षा की कमी हो चुकी है. लेकिन यह सिर्फ आधा सच है. असली समस्या इंसान ने बनाई है. दशकों की गलतियां अब भुगतनी पड़ रही हैं.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.










