
समुद्र में डूबा शख्स 11 दिन बाद दूसरे देश में मिला, ऐसे बची जान!
AajTak
मछुआरे ने समुद्र में 11 दिन फ्रिज में रहकर बिना कुछ खाए पिए खुद को जिंदा रखा. इस दौरान उसका वजन 5 किलो तक घट गया. मछुआरे की जहां नाव डूबी, वहां से 450 KM दूर दूसरे देश सूरीनाम में कुछ लोगों ने उसे बचाया. उसने 450 KM का सफर फ्रिज में ही तय कर डाला.
'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय', कबीर का यह दोहा ब्राजील के एक मछुआरे पर एकदम फिट बैठता है. दरअसल, ये मछुआरा समुद्र में मछली पकड़ने गया था, लेकिन पानी में उसकी नाव डूब गई. अपनी जान बचाने के लिए उसने फ्रिज का सहारा लिया. मछुआरा फ्रिज के अंदर दुबक कर बैठ गया और हैरतअंगेज तरीके से समुद्र में 11 दिन तक जिंदा रहा.
जिस जगह समुद्र में मछुआरे की नाव डूबी, वहां से 450 KM दूर दूसरे देश के लोगों ने उसे बचाया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे 16 दिन तक जेल में रखा गया. आइए जानते हैं क्यों...?
डेलीमेल के मुताबिक, मछुआरे का नाम रोमुआल्डो है. जुलाई के अंत में वह ब्राजील के ओइयापोक (Oiapoque) शहर से मछली पकड़ने के लिए समुद्र में गए थे. समुद्र में मछली पकड़ने के दौरान अचानक उनकी नाव डूबने लगी, इसके बाद उन्होंने फ्रिज के ऊपर चढ़कर अपनी जान बचाई. फ्रिज को वह नाव में ही रखकर ले गए थे.
11 दिन तक रोमुआल्डो फ्रिज के सहारे समुद्र में रहे, उनका पांच किलो वजन कम हो गया, क्योंकि उनको खाने-पीने के लिए कुछ भी नहीं मिला. 11 अगस्त को जब वह बीच समुद्र में पाए गए.
बचाने वाले लोगों ने रोमुआल्डो को पीने के लिए पानी और खाने के लिए खिचड़ी दी. हैरानी की बात यह रही कि मछुआरे की नाव ब्राजील की समुद्री सीमा में डूबी थी, वहीं मछुआरे की बरामदगी सूरीनाम (दूसरे देश) से हुई.
'फ्रिज मेरी भगवान बन गई' रोमुआलडो ने बताया कि मुझे सबसे ज्यादा प्यास ने परेशान किया. नाव डूबने के बाद फ्रिज उनके लिए भगवान बन गई. इतने दिन समुद्र में रहने के बाद वो डिहाइड्रेशन से ग्रस्त हो गए. उनकी हेल्थ भी बिगड़ गई थी.

टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने दुनिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी 2026 की लिस्ट जारी कर दी है. इस रैंकिंग में भारत के IISc Bengaluru को टॉप 100 में जगह मिली है. THE की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, जहां अमेरिका और ब्रिटेन वैश्विक सूची में अपना दबदबा बनाए हुए हैं, वहीं 2026 के आंकड़ों से मालूम चलता है कि चीन कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग और फिजिक्स के क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कर रहा है.

ट्रंप के बेटे ने अमेरिका से क्यों किया लंदन पुलिस को फोन? गर्लफ्रेंड- एक्स बॉयफ्रेंड का झगड़ा थी वजह
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे को लंदन पुलिस को फोन करना पड़ा. क्योंकि उनकी एक दोस्त मुसीबत में फंस गई थी. इसलिए उन्हें जब कुछ नहीं सूझा तो उसने अमेरिका से लंदन पुलिस को कॉल लगा दिया. पुलिस को पता नहीं था कि कॉल करने वाला शख्स कौन है?

Aaj 22 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 22 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि , शतभिषा नक्षत्र दोपहर 14.27 बजे तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.12 बजे से दोपहर 12.54 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.53 बजे से दोपहर 15.12 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.










