
सतारा में खेत में मिले महिला के बॉडी पार्ट्स, अंधविश्वास और काले जादू में हत्या की आशंका
AajTak
महाराष्ट्र के सतारा में खेत में एक महिला के बॉडी पार्ट्स मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच के बाद ऐसा लग रहा है कि यह हत्या अंधविश्वास और काले जादू के चक्कर में गई है. पुलिस को शव के सड़े हुए टुकड़े मिले हैं जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कई दिनों पहले ही महिला का कत्ल कर दिया गया था.
महाराष्ट्र के सतारा जिले के फलटण क्षेत्र में शुक्रवार को एक महिला के बॉडी पार्ट्स मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने इस मामले में अंधविश्वास और काले जादू के चक्कर में हत्या की आशंका जाहिर करते हुए जांच शुरू कर दी है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक फलटण पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर सुनील महाडिक ने बताया कि विदानी गांव के पास एक गन्ने के खेत में महिला के शरीर के कुछ अंग मिले हैं. सिर का एक हिस्सा और निचले अंग खेत के पास पाए गए, जबकि धड़ अब भी गायब है.
इंस्पेक्टर महाडिक ने बताया कि महिला के शरीर के अंग सड़ चुके हैं. शव की स्थिति को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि महिला की हत्या कुछ दिनों पहले की गई होगी.' मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है जिसमें काला जादू और अंधविश्वास के एंगल को भी शामिल किया गया है.
आसपास के ग्रामीण इलाकों में पूछताछ की जा रही है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. पुलिस के अनुसार, महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. जांच अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, ताकि मौत के समय और कारण का पता लगाया जा सके.
रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय लोग अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र जैसी प्रथाओं के प्रभाव में हत्या होने की बात को नकारते नहीं हैं. पुलिस ने कहा कि 'हम मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.'

दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी ने वोट चोरी और ईवीएम में कथित गड़बड़ी के विरोध में बड़ी रैली आयोजित की. इस रैली में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हुए. पार्टी ने देशभर से 5 करोड़ 50 लाख से अधिक हस्ताक्षर एकत्रित किए, जिन्हें प्रदर्शन स्थल पर रखा गया.

बीजेपी ने बिहार के युवा नेता और सड़क निर्माण मंत्री नितिन नवीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. यह निर्णय लंबे विचार और कार्यकर्ताओं के समर्थन के बाद लिया गया है. नितिन नवीन पटना के बांकीपुर से विधायक हैं और भारतीय युवा जनता मोर्चा के पूर्व महासचिव भी रह चुके हैं. इस मौके पर पटना बीजेपी दफ्तर से जश्न की तस्वीरें सामने आई हैं.

नितिन नवीन को भारतीय जनता पार्टी का नया कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है और वे दिल्ली बीजेपी मुख्यालय पहुंचे जहां उनका सम्मान और स्वागत किया गया. नितिन नवीन 45 वर्ष के युवराज हैं, जो भाजपा के इतिहास में सबसे युवा कार्यकारी अध्यक्ष बने हैं. इनके कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी में उम्मीदें बढ़ गई हैं कि वे आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भाजपा का नेतृत्व करेंगे.










