
'... वो हमारी टोपियां उछालने में लगे हुए हैं', नरोत्तम मिश्रा का विरोधियों पर शायराना हमला, MP का सियासी पारा चढ़ा
AajTak
MP News: समर्थकों का कहना है कि यह डॉ. नरोत्तम मिश्रा का आत्मविश्वास है और उन्होंने अपने विरोधियों को उन्हीं की भाषा में करारा जवाब दिया है.
मध्यप्रदेश की राजनीति से एक बार फिर बड़ा बयान सामने आया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे ट्रेन यात्रा के दौरान शायराना अंदाज में अपने विरोधियों पर तीखा तंज कसते नजर आ रहे हैं.
इस बयान में इस्तेमाल की गई भाषा को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है. एक ओर भाजपा समर्थक इसे राजनीतिक कटाक्ष और आत्मविश्वास से भरा जवाब बता रहे हैं, वहीं विपक्ष इसे मर्यादाओं के खिलाफ बयानबाज़ी करार दे रहा है.
बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में हार के बाद डॉ. नरोत्तम मिश्रा किसी बड़े पद पर नहीं हैं, लेकिन इस तरह की सक्रियता से यह संकेत मिल रहा है कि वे राजनीतिक परिदृश्य से खुद को अलग नहीं मानते.
वायरल वीडियो में नरोत्तम मिश्रा कहते सुनाई दे रहे हैं, "वो समंदर खंगालने में लगे हुए हैं, हमारी कमियां निकालने में लगे हुए हैं. जिनकी अपनी चड्डियां तक फटी हुई हैं, वो हमारी टोपियां उछालने में लगे हुए हैं." उनकी यह टिप्पणी राजनीतिक गलियारों में खूब सुर्खियां बटोर रही है. देखें Video:-
हालांकि, यह वीडियो बुधवार शाम का बताया जा रहा है, जब नरोत्तम मिश्रा ग्वालियर रेलवे स्टेशन से ट्रेन द्वारा भोपाल के लिए रवाना हो रहे थे. ट्रेन के गेट पर खड़े होकर उन्होंने यह शायरी सुनाई थी.
वहीं, मौजूद एक युवक ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया. बाद में शुक्रवार दोपहर को यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया, जिसके बाद से यह लगातार वायरल हो रहा है.

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मनरेगा को समाप्त किए जाने को गरीबों पर सीधा हमला बताया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र, संविधान और नागरिक अधिकार गंभीर संकट में हैं. खड़गे ने मनरेगा की बहाली के लिए राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन, संगठनात्मक मजबूती और आगामी चुनावों की रणनीति का विस्तृत खाका पेश किया है.

बिहार के नवादा में पिछले चार दिनों से एक सरकारी शार्प शूटर नील गायों का शिकार कर रहा है. शूटर ने अब तक 26 नील गायों को गोली मार दी है जिससे किसान परेशान हैं. नील गाय खेती को बर्बाद कर रही है और किसानों की फसल नष्ट हो रही है, जिससे कई किसान खेती छोड़ने की सोच रहे हैं. सरकार ने नील गाय को संरक्षित प्राणी की श्रेणी से हटाकर शिकार की इजाजत दी है. यह मामला इंसान और जानवर के बीच जटिल संघर्ष को सामने लाता है जहां किसान अपनी फसल बचाने के लिए मजबूर होकर इस कदम पर आ रहे हैं.

कर्नाटक के नेतृत्व विवाद के बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कांग्रेस कार्यसमिति की अहम बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे हैं. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले से जुड़े हादसे में एक ट्रैफिक DSP घायल हो गए. वहीं इजरायल ने सोमालिलैंड को मान्यता देकर कूटनीतिक हलचल बढ़ा दी है. उन्नाव रेप केस में कुलदीप सेंगर की जमानत के खिलाफ CBI सुप्रीम कोर्ट पहुंची है.

नए साल के जश्न से पहले दिल्ली पुलिस ने अपराध पर लगाम कसने के लिए बड़ी कार्रवाई की है. दक्षिण-पूर्व दिल्ली पुलिस द्वारा चलाए गए ऑपरेशन आघात 3.0 के तहत सैकड़ों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, अवैध हथियार जब्त किए गए और चोरी का बड़ा माल बरामद हुआ. पुलिस ने इसे न्यू ईयर से पहले सुरक्षा सुनिश्चित करने की निर्णायक पहल बताया है.









