
'वो मेरे सबसे बड़े सपोर्टर', Animal एक्ट्रेस Rashmika Mandanna ने 'बॉयफ्रेंड' Vijay Deverakonda के लिए कही ये बात
AajTak
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना से कई बार उनके और विजय देवरकोंडा के रिश्ते को लेकर सवाल किए जा चुके हैं. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान उनसे विजय संग बॉन्ड को लेकर सवाल किया गया. यहां एक्टर की तारीफ करने से रश्मिका खुद को रोक नहीं पाईं. उन्होंने माना कि विजय देवरकोंडा उनकी जिंदगी के सबसे बड़े सपोर्टर हैं.
रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'एनिमल' में नजर आईं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के रिश्ते के चर्चे काफी वक्त से हो रहे हैं. माना जाता है कि रश्मिका, साउथ के अर्जुन रेड्डी यानी एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ रिश्ते में हैं. अब एक्ट्रेस ने विजय के बारे में एक इंटरव्यू में बात की है. उनका कहना है कि विजय देवरकोंडा उनके सबसे बड़ा सपोर्टर हैं.
विजय हैं रश्मिका के बड़े सपोर्टर
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना से कई बार उनके और विजय देवरकोंडा के रिश्ते को लेकर सवाल किए जा चुके हैं. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान उनसे विजय संग बॉन्ड को लेकर पूछा गया. यहां एक्टर की तारीफ करने से रश्मिका खुद को रोक नहीं पाईं. उन्होंने माना कि विजय देवरकोंडा उनकी जिंदगी के सबसे बड़े सपोर्टर हैं.
वी आर युवा के साथ बातचीत में रश्मिका मंदाना ने कहा, 'विजु और मैं, हम साथ में बड़े हुए हैं. तो मैं अपनी जिंदगी में अभी जो भी करती हूं उसमें उनकी भागीदारी होती है. मैं उनसे हर चीज में सलाह लेती हूं. मुझे उनके ओपिनियन की जरूरत है. वो आसान से 'हां' करने वाले शख्स नहीं हैं. वो हमेशा पॉइंट पर बात करते हैं. ये सही है. ये सही नहीं हैं. मैं इसके बारे में ये सोचता हूं. मैं इस बारे में ये नहीं सोचता हूं. उन्होंने मुझे पर्सनली सपोर्ट किया है, मेरे पूरी जिंदगी में किसी भी और इंसान से ज्यादा. तो मुझे लगता है कि वो ऐसे शख्स हैं, जिनकी मैं सच में बहुत इज्जत करती हूं.'
फिल्म के सेट पर हुआ था प्यार
रिपोर्ट्स की मानें तो रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा को एक दूसरे से अपनी पहली फिल्म 'गीता गोविंदम' की शूटिंग के दौरान प्यार हुआ था. 2018 में आई इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. दोनों स्टार्स को अक्सर साथ में छुट्टियां मनाते और वक्त बिताते देखा जाता है. कहा जाता है कि पिछले साल रश्मिका और विजय मालदीव में छुट्टियां मनाने साथ गए थे. वहीं इस साल उन्हें वियतनाम में साथ देखा गया था. हालांकि उन्होंने अभी तक अपने रिश्ते को कन्फर्म नहीं किया है.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











