
'वो जाना नहीं चाहता था, डरा हुआ था लेकिन...', टाइटन हादसे में मारे गए पिता-बेटे को लेकर परिवार ने क्या कहा?
AajTak
टाइटन पनडुब्बी की मदद से गहरे समुद्र में एडवेंचर मिशन पर गए सभी पांचों यात्रियों की मौत हो गई है. सभी यात्री टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने जा रहे थे लेकिन पानी में जाने के कुछ समय बाद ही पनडुब्बी में विस्फोट हो गया जिससे सभी की जान चली गई. हादसे में पाकिस्तान के बिजनेसमैन शहजादा दाऊद और उनके बेटे की भी मौत हो गई है.
टाइटन नामक पनडुब्बी से टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने गए सभी पांच लोगों की मौत हो गई है. यात्रियों में पाकिस्तान के बिजनेस टाइकून शहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान दाऊद भी शामिल थे. 19 साल के सुलेमान की उम्र पांचों यात्रियों में सबसे कम थी. अब उनकी दर्दनाक मौत के बाद उनकी चाची ने कहा है कि उनका भतीजा गहरे पानी में टाइटैनिक का मलबा देखने जाने से पहले डरा हुआ था. सुलेमान बस अपने पिता की खातिर डर के बावजूद भी मुश्किल सफर पर निकले थे.
46 साल के शहजादा दाऊद की बहन अजमेह दाऊद ने कहा कि पनडुब्बी के कमांड शिप पोलर प्रिंस के रवाना होने से पहले उन्होंने अपने भतीजे से बात की थी.
उन्होंने एनबीसी न्यूज से बातचीत में बताया, 'सुलेमान काफी डरा हुआ था. लेकिन फादर्स डे के वीकेंड पर वो अपने पिता के साथ रिश्ते को और मजबूत करने के लिए उनके साथ गहरे पानी में चला गया.'
अजमेह ने बताया कि उनके भाई शहजादा को बचपन से ही टाइटैनिक में बहुत रुचि थी और वो उसे देखना चाहते थे लेकिन उनका भतीजा उसे देखने जाने से पहले 'पूरी तरह से तैयार' नहीं था.
ऑशनगेट ने की यात्रियों की मौत की पुष्टि
ऑशनगेट नामक कंपनी की यह पनडुब्बी रविवार को लापता हो गई थी. पानी में जाने के दो घंटे से भी कम समय में इसका संपर्क अपने जहाज से टूट गया था. इसके बाद अमेरिका ने उसे ढूंढने के लिए बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाया. गुरुवार को पनडुब्बी का मलबा मिला और अब ऑशनगेट ने पुष्टि कर दी है कि पनडुब्बी में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो चुकी है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.










