)
वो कौनसा देश जहां आधी रात को निकल आता है सूरज? गर्मी में केवल सवेरा और ठंड में अंधेरा...क्या ये जगह भारत में तो नहीं
Zee News
Which Country is Known as Land of the Midnight Sun? मध्य रात्रि का सूर्य एक प्राकृतिक घटना है जो उत्तरी नॉर्वे सहित आर्कटिक सर्कल के उत्तरी भागों में गर्मियों की अवधि में होती है.
Land of the Midnight Sun: जी नहीं वो स्थान भारत में नहीं, बल्कि हम किसी और देश की कर रहे हैं. नॉर्वे को 'आधी रात के सूरज की भूमि' के रूप में जाना जाता है. गर्मियों के महीनों में, आर्कटिक सर्कल के उत्तर में स्थित क्षेत्रों में लगभग दिन जैसा प्रकाश छाया रहता है. इन क्षेत्रों में मध्यरात्रि के सूर्य के समय 20 घंटे तक सूर्य की रोशनी देखी जा सकती है, लेकिन सर्दियों के दौरान लंबे समय तक अंधेरा रहता है.

F-15 Eagle fighter jet: आवाज की रफ्तार से भी तेज और मौत की तरह सटीक, यह एक ऐसे लड़ाकू विमान की कहानी है जिसने आज तक हार का स्वाद नहीं चखा. जब यह आसमान में निकलता है, तो दुश्मन के रडार कांपने लगते हैं और उसके पायलटों के पास केवल भागने का रास्ता बचता है. साल 2025 तक के इतिहास में इस विमान ने 100 से ज्यादा हवाई मुकाबले किए हैं और हर बार यह विजेता बनकर ही लौटा है.

