
वीडियो कॉल से रेकी, लूट की साजिश और डॉक्टर की हत्या... 24 साल पुरानी मेड ने ऐसे किया 'भरोसे का कत्ल'
AajTak
दिल्ली के जंगपुरा एक्सटेंशन में हुए एक डॉक्टर के हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने घर की मेड सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. 10 मई को 63 वर्षीय डॉक्टर योगेश चंद्र पॉल की उनके ही घर में बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी गई थी.
दिल्ली के जंगपुरा एक्सटेंशन में हुए डॉक्टर पॉल हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने घर की मेड सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. 10 मई को 63 वर्षीय डॉक्टर योगेश चंद्र पॉल की उनके ही घर में बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड उनके घर काम करने वाली एक मेड है, जो कि पिछले 24 साल से उनके परिवार के साथ रह रही थी.
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मर्डर केस में घर की मेड बसंती, उसके दो सहयोगी आकाश जोशी और हिमांशु को गिरफ्तार किया गया है. 60 वर्षीय बसंती लंबे समय से डॉक्टर पॉल के घर रह रही थी. उसने लूटपाट के लिए इस खौफनाक साजिश को रचा था. इसके लिए उसने मैसेंजर एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके वीडियो कॉल के जरिए घर की रेकी कराई थी.
आकाश जोशी और हिमांशु ने वीडियो कॉल से घर की रेकी करने के बाद लूटपाट की पूरी साजिश रची थी. इसके तहत दोनों आरोपी पीछे के रास्ते घर के अंदर दाखिल हुए. इसके बाद डॉक्टर पॉल को पकड़कर कुर्सी से बांध दिया. उनके मुंह में कपड़ा ठूसने के बाद कुर्सी को घसीटते हुए किचन तक ले गए. वहां उनकी बेरहमी से पिटाई करने के बाद कोई भारी चीज उनके सिर पर मार दिया.
कुत्ते के पट्टे से घोंटा था डॉक्टर पॉल का गला
दरिंदों का इसके बाद भी जी नहीं भरा तो उन्होंने कुत्ते के पट्टे से डॉक्टर पॉल का गला घोंट दिया. इस हैवानियत को अंजाम देने से पहले उन्होंने घर के दो पालतू कुत्तों को बाथरूम में बंद कर दिया था. घर से सामान लूटने के दौरान उन्होंने तोड़फोड़ भी की थी. इसके बाद करीब 4 लाख कैश और 15 किलो सोना लूटकर सभी आरोपी फरार हो गए. उनके साथ घरेलू मेड बसंती भी वहां से भाग गई.
वीडियो कॉल से घर की रेकी कराती थी मेड

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.










