
विराट कोहली पर भारी रोहित शर्मा, बाबर आजम और जो रूट? जानिए शतक के मामले में किसका है दबदबा
AajTak
इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक के मामले में पिछले तीन साल में विराट कोहली टॉप-5 की लिस्ट में भी शामिल नहीं हैं. बाबर आजम, रोहित शर्मा और जो रूट ने उन्हें काफी पीछे छोड़ दिया...
इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में इन दिनों पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम और इंग्लैंड टीम के कैप्टन जो रूट अपने फुल फार्म में है. इन दोनों ने पिछले साल भी बल्ले से आग उगली थी. यदि पिछले तीन साल (17 मार्च 2019 से 17 मार्च 2022) के रिकॉर्ड को देखें तो इस दौरान बाबर के साथ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 12-12 शतक जमाए हैं.
खराब फार्म से जूझ रहे विराट कोहली का बल्ला करीब 27 महीने से खामोश है. वह कुछ अच्छी पारियों तो जरूर खेल रहे हैं, लेकिन उन्हें शतक में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं. पिछले तीन साल में (मार्च से नवंबर 2019 तक) कोहली ने सिर्फ 4 ही शतक लगाए हैं. इसमें 2 वनडे और 2 टेस्ट शतक शामिल हैं.
जो रूट ने टेस्ट में सबसे ज्यादा 9 शतक जड़े
इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक के मामले में पिछले तीन साल में कोहली टॉप-5 की लिस्ट में भी शामिल नहीं हैं. इस लिस्ट में इंग्लिश कप्तान जो रूट तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 11 शतक जमाए हैं. उन्होंने इस दौरान टेस्ट में सबसे ज्यादा 9 सेंचुरी लगाई हैं. उनके बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर (8) और फिर इंग्लैंड के बैटर जॉनी बेयरस्टो (7) का नंबर है.
पिछले तीन साल में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले प्लेयर
बाबर आजम (पाकिस्तान) - कुल 12 शतक टेस्ट: 5 वनडे: 6 टी20: 1

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












