
'वह ट्रंप से नफरत करते हैं...', अमेरिका ने दक्षिण अफ्रीकी राजदूत को निष्कासित किया
AajTak
बता दें कि ट्रंप और मस्क दक्षिण अफ्रीका को लेकर मुखर रहे हैं. उनका कहना है कि वहां का कानून श्वेत लोगों के खिलाफ भेदभाव करता है. रसूल पहले 2010 से 2015 तक अमेरिका में अपने देश के राजदूत के रूप में कार्य कर चुके थे और जनवरी में फिर से इस पद पर लौटे थे.
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका में दक्षिण अफ्रीका के राजदूत 'अब स्वागत योग्य नहीं हैं.' यह ट्रंप प्रशासन की अफ्रीकी देश के खिलाफ नई कार्रवाई है. हाल ही में रसूल ने ट्रंप के फैसलों का जिक्र करते हुए कहा था कि अमेरिका में जल्द ही श्वेत लोग बहुसंख्यक नहीं रहेंगे.
बता दें कि ट्रंप और मस्क दक्षिण अफ्रीका को लेकर मुखर रहे हैं. उनका कहना है कि वहां का कानून श्वेत लोगों के खिलाफ भेदभाव करता है. रसूल पहले 2010 से 2015 तक अमेरिका में अपने देश के राजदूत के रूप में कार्य कर चुके थे और जनवरी में फिर से इस पद पर लौटे थे.
बता दें कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के बीच रिश्ते बिगड़ रहे हैं. पिछले महीने, अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें दक्षिण अफ्रीका को सहायता रोक दी गई थी. इस आदेश में कहा गया था कि दक्षिण अफ्रीका में अन्याय बढ़ा है. ये भी कहा गया कि वहां श्वेत लोगों के साथ अत्याचार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: 'PM मोदी समेत दुनिया के दूसरे नेताओं को टेंट, गड्ढे और गंदगी नहीं दिखाना चाहते', ऐसा क्यों बोले राष्ट्रपति ट्रंप
व्हाइट हाउस के एक बयान में कहा गया, "जब तक दक्षिण अफ्रीका विश्व मंच पर बुरे कृत्य करने वालों का समर्थन करता रहेगा और निर्दोष असहाय अल्पसंख्यक किसानों पर हिंसक हमलों को बढ़ावा देगा, तब तक अमेरिका दक्षिण अफ्रीका को सहायता और सहायता बंद कर देगा."

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा हमारे देश में ड्रग लाने वाले निशाने पर हैं. ड्रग तस्करों के खिलाफ अमेरिकी सेना जमीनी हमले शुरू करेगी. 2019 में प्रतिबंध लागू होने के बाद पहली बार बुधवार को अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला तट से टैंकर जब्त किया था. वेनेजुएला ने अमेरिका में ड्रग्स भेजने के आरोपों से इनकार किया. देखें दुनिया आजतक.

सीजफायर के प्रथम चरण के लक्ष्यों के करीब पहुँचते ही...गाजा शांति समझौते के दूसरे चरण की चर्चा तेज हो गई है...इस बीच गाजा में बारिश का पानी मुसीबत बनता जा रहा है...लोगों के टेंटों में पानी घुस आया है...इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अगले साल की शुरूआत तक गाजा ‘बोर्ड ऑफ पीस बनाने का ऐलान किया है. देखें दुनिया आजतक.

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की गंभीर हालत के बीच उनके बेटे और BNP के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान 17 साल बाद अपने देश लौटने वाले हैं. यह घोषणा ऐसे समय हुई है जब चुनाव आयोग ने 12 फरवरी को आम चुनाव की तारीख तय की है. राजनीतिक हलकों में इसे सत्ता समीकरण बदलने वाली घटना माना जा रहा है.

तुर्कमेनिस्तान में International Year of Peace and Trust Forum का आयोजन किया गया जिसमें कई देश के प्रमुख नेता शामिल हुए. इस मंच पर रूस के राष्ट्रपति पुतिन, तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने पुतिन का इंतजार किया, लेकिन पुतिन लगभग 40 मिनट इंतजार करने के बाद भी पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए नहीं आए.









