
'वहां सिर्फ ईंटें रखी हैं...', मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद के निर्माण पर बोले अभिषेक बनर्जी, हुमायूं कबीर पर सांप्रदायिक राजनीति का आरोप
AajTak
अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी पर शवों की राजनीति करने का आरोप लगाया. साथ ही मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद से जुड़े विवाद और एसआईआर प्रक्रिया को लेकर बीजेपी और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला है.
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अभिषेक बनर्जी ने मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चल रही राजनीति और मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया पर केंद्र सरकार, बीजेपी और चुनाव आयोग को घेरते हुए कई गंभीर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि मस्जिद या मंदिर जैसे धार्मिक स्थल किसी भी तरह की राजनीतिक रोटियों का विषय नहीं बनने चाहिए. जो लोग धार्मिक स्थलों को राजनीतिक हथियार के रूप में उपयोग करते हैं, उन्हें ऐसा करने से बचना चाहिए.
मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद के निर्माण पर अभिषेक ने कहा कि वहां केवल ईंटें रखी हुई देखी हैं और कुछ नेता सिर्फ कम्युनल राजनीति को हवा दे रहे हैं. उन्होंने हुमायूं कबीर पर तंज कसते हुए कहा कि जो नेता कभी बीजेपी के उम्मीदवार रह चुके हैं, उन्हें तब बाबरी मस्जिद तोड़ने वाली पार्टी से जुड़ने में कोई आपत्ति क्यों नहीं हुई.
बीजेपी पर शवों की राजनीति का आरोप लगाते हुए अभिषेक ने पुलवामा हमले के समय भी राजनीतिक पोस्टर लगाने की बात कही. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से बांग्लादेश में हो रही हिंसा पर जवाब मांगा और कहा कि प्रधानमंत्री ने इस पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी.
एसआईआर और चुनाव आयोग पर सवाल
एसआईआर प्रक्रिया को लेकर उन्होंने दावा किया कि बीएलओ पर भारी दबाव पड़ा है, जिससे 58 मौतें हुईं और 29 बीएलओ ने आत्महत्या कर ली. चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए अभिषेक ने बताया कि आयोग ने उनके कई सवालों का जवाब नहीं दिया और बैठक के दिन गलत जानकारी लीक की गई. उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और केरल में लाखों मतदाताओं के नाम हटाए गए जबकि बंगाल में सबसे कम नाम हटाए गए, फिर भी बंगाल को निशाना बनाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: 'BJP ने ब्रीफिंग दी थी कि एक करोड़ वोटरों के नाम काट दो' अभिषेक बनर्जी ने दी मुख्य चुनाव आयुक्त को चुनौती

महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने 200 करोड़ रुपये की रंगदारी से जुड़े मामले में ऐसा कदम उठाया है, जिसने पूरे केस की दिशा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में विशेष न्यायाधीश (एएसजे) प्रशांत शर्मा के समक्ष दाखिल आवेदन में सुकेश ने शिकायतकर्ता अदिति सिंह को 217 करोड़ रुपये देने की पेशकश की है.

थैंक यू पुलिस अंकल... नन्हीं छात्रा के आंसू देख पसीजा दिल, घंटों तक सीसीटीवी खंगालकर ढूंढा स्कूल बैग
MP News: पुलिस ने छात्रा को एसडीओपी कार्यालय बुलाया और सम्मान के साथ उसका बैग सौंपा. यातायात पुलिस के जवानों ने बच्ची के कंधों पर बैग टांगकर उसे घर के लिए रवाना किया.

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मनरेगा को समाप्त किए जाने को गरीबों पर सीधा हमला बताया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र, संविधान और नागरिक अधिकार गंभीर संकट में हैं. खड़गे ने मनरेगा की बहाली के लिए राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन, संगठनात्मक मजबूती और आगामी चुनावों की रणनीति का विस्तृत खाका पेश किया है.










