
'वरना तांगा पलट जाएगा...', वायरल बयान पर एकनाथ शिंदे ने दी सफाई, उड़ी थी महाराष्ट्र में 'कोल्ड वॉर' की चर्चा
AajTak
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे का एक बयान राजनीतिक चर्चाओं में हैं. उन्होंने कहा था कि
महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार के सहयोगी एकनाथ शिंदे लंबे समय से नाराज चल रहे हैं. इस बीच उनका एक बयान वायरल हो रहा था जिसमें उन्होंने कहा था, "मैं हमेशा कहता हूं मुझे हल्के में मत लो, वरना तांगा पलट जाएगी." उनका कहना था, "दाढ़ी को हल्के में मत लो. इसी दाढ़ी ने तुम्हारी गाड़ी को गड्ढे में डाल दिया था." हालांकि, अब उनका कहना है कि इस बयान को गलत तरीके से समझा गया है.
एकनाथ शिंदे ने अपने बयान को लेकर कहा, "आज मैंने कहीं पढ़ा और गलत तरीके से समझा गया कि मैंने यह बात सत्ताधारी गठबंधन के बीच तथाकथित शीत युद्ध के बारे में कही थी."
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, शिंदे गुट शिवसेना के 20 विधायकों की Y सिक्योरिटी हटाई गई
डिप्टी सीएम शिंदे ने आगे कहा, "मेरा निशाना उन लोगों पर था जो विकास को रोकते हैं. हमारे सहयोगियों के बीच कोई शीत युद्ध नहीं है. हम लोगों की भलाई के लिए मिलकर काम करते हैं. हमारा युद्ध विकास का विरोध करने वालों के खिलाफ है."
फडणवीस और शिंदे के बीच कोल्ड वॉर!
दरअसल, माना जाता है कि एकनाथ शिंदे के दिल में दोबारा मुख्यमंत्री बनने की कसक रह गई, और कहा जाता है कि इस बात से वह अब तक उबर नहीं पाए हैं. उनकी नाराजगी तब और खुलकर सामने आई, जब उन्होंने सीएम देवेंद्र फडणवीस की मीटिंग में जाना बंद कर दिया. इन्हीं मामलों की वजह से यह बात अब आम हो गई है कि देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के बीच कोल्ड वॉर चल रहा है.

उत्तर गोवा के अर्पोरा गांव में एक नाइटक्लब में सिलेंडर ब्लास्ट से भयानक आग लग गई, जिसमें दर्जनों लोगों की जान चली गई. घटना पर पीएमओ ने मुआवजे का ऐलान किया है. यह हादसा राज्य की राजधानी पणजी से लगभग 25 किलोमीटर दूर बिर्च बाय रोमियो लेन में आधी रात के बाद हुआ. हादसे के बारे में चश्मदीदों ने क्या बताया, देखें वीडियो.












