
लोकसभा की कार्यवाही तकनीकी खराबी के कारण हुई म्यूट?, कांग्रेस बोली- दबाई जा रही विपक्ष की आवाज
AajTak
लोकसभा की कार्यवाही के लाइव प्रसारण के दौरान शुक्रवार को ऑडियो म्यूट हो गया. इसे लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है तो वहीं सूत्रों का कहना है कि ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया था, तकनीकी खराबी के कारण हो गया था.
संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण के पांचवे दिन शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान ऑडियो म्यूट हो गया. विपक्षी कांग्रेस ने इसे लेकर सरकार के खिलाफ हमला बोल दिया है. वहीं, इसे लेकर सूत्रों का कहना है कि ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया था. सूत्रों का कहना है कि लोकसभा की कार्यवाही के लाइव प्रसारण के दौरान तकनीकी खराबी के कारण ऑडियो चला गया था.
सूत्रों ने लोकसभा की कार्यवाही के लाइव प्रसारण के दौरान ऑडियो म्यूट हो जाने पर सफाई दी है. सूत्रों का कहना है कि ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया. सूत्रों का दावा है कि लोकसभा की कार्यवाही के लाइव प्रसारण के दौरान तकनीकी खराबी के कारण ऑडियो चला गया था. सूत्रों का ये भी कहना है कि हर दिन जब कार्यवाही के दौरान नारेबाजी होती है, व्यवधान होता है, तब प्रसारण जारी रखा जाता है.
गौरतलब है कि लोकसभा की कार्यवाही के दौरान ऑडियो म्यूट होने को लेकर विपक्षी कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोल दिया है. कांग्रेस ने जगदीप धनखड़ और लोकसभा की कार्यवाही का ऑडियो म्यूट होने, दोनों वीडियो जोड़कर ट्वीट करते हुए राज्यसभा के सभापति पर भी तंज किया. कांग्रेस ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है कि एक तरफ दावा किया जाता है कि माइक बंद नहीं होती और यहां पूरी कार्यवाही ही म्यूट हो गई.
कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाते हुए कहा कि विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है. कांग्रेस ने इसे लेकर लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला को घेरते हुए कहा कि राहुल गांधी को बोलने दो के नारे लगे, फिर स्पीकर मुस्कुराए और कार्यवाही म्यूट हो गई. कांग्रेस ने ये आरोप भी लगाया है कि अडानी को बचाने के लिए सरकार ने संसद की कार्यवाही म्यूट करा दी.
दूसरी तरफ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इसे लेकर सरकार पर हमला बोला. बघेल ने राहुल गांधी के विपक्ष के माइक बंद करने वाले बयान पर मचे घमासान को लेकर तंज करते हुए कहा कि आज तो लोकसभा ही म्यूट करा दी गई. राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने इसे लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ बताया.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.










